Reliance Wyzr: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल बिजनेस को संभालती हैं. अंबानी फैमिली (Ambani Family) लगातार नए-नए कारोबार में कदम रख रही है. ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने हाल ही में अपना नया ब्रांड वायजर (Wyzr) लॉन्च किया था. इस ब्रांड के तहत फिलहाल सिर्फ कूलर बेचे जा रहे हैं. मगर, वायजर के ये कूलर बाजार में मिल रहे अन्य प्रोडक्ट से थोड़ा हटके हैं. ये सभी मॉडल इनवर्टर पर आसानी से चल जाते हैं. इनकी कीमत भी मात्र 12490 रुपये से शुरू हो जाती है. 


इनवर्टर पर चलने में सक्षम हैं सभी कूलर 


वायजर ब्रांड के कूलर एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं. इन्हें यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इन विंडो कूलर को पूरा दिन इनवर्टर पर चलने लायक बनाया गया है ताकि ये गर्मियों में बिना किसी परेशानी के आपको कूल रख सकें. इन्हें अभी ऑफिशियल वेबसाइट से ही ऑर्डर किया जा सकता है. इनमें 4 वे स्विंग कंट्रोल, हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और वाटर लेवल इंडिकेटर जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. 


वायजर को देसी ब्रांड के तौर पर डेवलप कर रही रिलायंस


वायजर को रिलायंस एक देसी ब्रांड के तौर पर डेवलप कर रही है. इसकी मदद से कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम एप्लायंसेज मार्केट में उथलपुथल मचाना चाहती है. इस सेगमेंट में फिलहाल विदेशी कंपनियों का दबदबा है. इससे पहले कंपनी थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग की मदद से रीकनेक्ट को भी लॉन्च किया था. फिलहाल रिलायंस वायजर के प्रोडक्ट को डिक्सॉन टेक्नोलॉजीस (Dixon Technologies) और ओनीडा की पैरेंट कंपनी मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (Mirc Electronics) की मदद से बनाएगी. भविष्य में वह खुद की मैन्युफैक्चरिंग भी शुरू कर सकती है. 


मेक इन इंडिया के तहत लॉन्च करेगी कई प्रोडक्ट 


रिलायंस रिटेल ने फिलहाल वायजर एयर कूलर लॉन्च करके अपने प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके बाद वह टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एसी, स्मॉल एप्लायंसेज और एलईडी बल्ब जैसे प्रोडक्ट भी मार्केट में लाएंगे. इन सभी प्रोडक्ट को मेक इन इंडिया मॉडल पर बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें 


Bajaj Housing Finance: 7000 करोड़ रुपये का होगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, सेबी को सौंपे दस्तावेज