Isha Anbani Got Award: देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को हारपर्स बाजार वुमेन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 में आइकॉन ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. ईशा अंबानी को ये अवॉर्ड सिलेब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर और आंत्रप्रेन्योर गौरी खान ने दिया. हारपर्स बाजार वुमन ऑफ द ईयर 2024 में ईशा अंबानी ने 'आइकॉन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड  हासिल किया और यहां वो बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. 


ईशा अंबानी ने अपना अवॉर्ड इन्हें डेडीकेट किया


'आइकॉन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड को उन्होंने मां नीता अंबानी के साथ साथ अपनी बेटी आदिया को ये सम्मान डेडिकेट किया. ईशा अंबानी ने कहा कि वो इस अवॉर्ड को अपनी बेटी को डेडिकेट करना चाहती हैं जो उन्हें हर रोज ज्यादा काम बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित करती है. वहीं उनकी मां नीता अंबानी उनकी रोल मॉडल हैं. ध्यान रहे कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं. ईशा अंबानी ने इस स्पीच के दौरान कहा कि "मैं हमेशा अपनी मां से कहती हूं कि आपके आगे चलने के लिए शुक्रिया, इससे मुझे दौड़ने का मौका मिला और बेहद आसानी से मेरा मार्ग प्रशस्त होता गया."


रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट की लीडरशिप संभाल रही हैं ईशा अंबानी


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर्स में से शामिल ईशा अंबानी इस समय रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिडेट (RRVL) का भी नेतृत्व कर रही हैं और इस साल काफी बार सुर्खियों में छाई रहीं. चाहे उनके छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी के अलग-अलग कार्यक्रमों में उनका ग्लैमरस अवतार हो या रिलायंस रिटेल के ब्रांड टिरा का इवेंट हो.. हर कार्यक्रम में वो अलग-अलग ड्रेसिंग सेंस को बखूबी निभाती नजर आईं.


रिलायंस रिटेल वेंचर्स एशिया की टॉप 10 रिटेलर्स में शामिल है


ईशा अंबानी की लीडरशिप के दौरान रिलायंस रिटेल एशिया की टॉप 10 रिटेलर्स में शामिल हुई है और ग्लोबल टॉप 100 रिटेलर्स में शामिल इकलौती भारतीय कंपनी है. रिलायंस रिटेल आरआईएल (रिलायंस इंडस्ट्रीज) की सब्सिडियरी कंपनी है और इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी. रेवेन्यू के आधार पर देखा जाए तो ये भारत की सबसे बड़ी रिटेलर है.


ये भी पढ़ें


Dharma Productions: अदार पूनावाला 1000 करोड़ रुपये में खरीदेंगे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में हिस्सा