Reliance Retail Acquires Campa: रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने अपने एफएमसीजी कारोबार ( FMCG Business) को पंख देने के लिए सॉफ्ट ड्रींक ब्रांड कैम्पा ( Campa) को खरीद लिया है. कंपनी ने ना केवल कैम्पा को बल्कि सोसयो ( Sosyo) ब्रांड भी प्योर ड्रींक ग्रुप ( Pure Drink Group) से खरीदा है.  रिलायंस रिटेल के कैम्पा और सोसयो ब्रांड के अधिग्रहण करने के बाद पेप्सी और कोका कोला को बड़ी चुनौती मिल सकती है. माना जा रहा है कि दोनों ही ब्रांड को मौजूदा वर्ष में ही फिर से लॉन्च किया जा सकता है. 


29 अगस्त, 2022 को ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के एजीएम (AGM) को संबोधित करते हुए रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ( Isha Ambani) ने एफएमसीजी बिजनेस में उतरने का एलान किया था और उनके एलान के दो दिनों बाद ही बयान का असर भी दिख गया है.  ईशा अंबानी ने कहा था कि, मुझे ये एलान करते हुए बहुत खुशी हो रही है हम एफएमसीजी बिजनेस को लॉन्च करने जा रहे हैं जो हर भारतीय की रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करेगा.  उन्होंने कहा कि एमएमसीजी बिजनेस के जरिए कंपनी हाई क्वालिटी और अफोर्डेबल प्रोडेक्ट्स का उत्पादन करने के साथ उसकी डिलिवरी करेगी.  


रिलायंस इंडस्ट्रीज के एफएमसीजी बिजनेस में उतरने के एलान के साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, ब्रिटानिया और अडानी विल्मर को चुनौती मिलने वाली है. और अब तो कैम्पा और सोसयो को ब्रांड को खरीदकर रिलायंस रिटेल ने पेप्सी और कोका कोला को भी चुनौती देने जा रही है. 


रिलायंस रिटेल अपने से ही अपने स्टोर रिलायंस मार्ट और रिलायंस स्मार्ट स्टोर के जरिए प्राइवेट लेवल के जरिए कई प्रोडक्ट्स बेच रहा है. जिसमें पैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट भी शामिल है. आपको बता दें देश में एफएमसीजी सेक्टर के वैल्यू को करीब 110 बिलियन डॉलर का आंका जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Ganesh Chaturthi 2022: आज के दिन सोने में करें निवेश! यहां ज्वेलरी की खरीदारी पर मिल रहा 20% तक का डिस्काउंट


Reliance Jio 5G Service Launch: दिवाली तक देश में जियो लॉन्च करेगा 5जी मोबाइल सर्विस