Isha Ambani Baby: देश के सबसे दौलतमंद अरबपतियों में से एक मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी अपने जुड़वां बच्चों के साथ भारत आ गई हैं. अपने बच्चों कृष्णा और आदिया के साथ वो पहली बार भारत में सार्वजनिक तौर पर देखी गई हैं. ईशा अंबानी को रिसीव करने के लिए उनकी मां नीता अंबानी, उनके भाई आकाश अंबानी और अनंत अंबानी भी अंबानी परिवार के कई सदस्यों के साथ पहुंचते दिखे.
ईशा अंबानी के ट्विंस हैं कृष्णा और आदिया
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को अपने ट्विंस एक बेटे और एक बेटी के रूप में अंबानी परिवार और पीरामल परिवार को खुशियों की सौगात दी. ईशा अंबानी ने 19 नवंबर, 2022 को सीडर सेनई, लॉस एंजिल्स में एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया था. इसके एक महीने से ज्यादा समय के बाद यानी आज 24 दिसंबर को उन्होंने देश की धरती पर कदम रखा है. अंबानी परिवार और पीरामल फैमिली के कई बड़े सदस्य अपने नन्हें मेहमानों की आवभगत करने के लिए पहुंचे थे.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 4 साल पहले हुई थी
ईशा अंबानी ने हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से से शादी की है. उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में शामिल है जिसमें देश, बॉलिवुड और दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.
ईशा अंबानी के बच्चों के नाम के अर्थ क्या हैं
ईशा अंबानी पीरामल के बच्चों के नाम के अर्थ आदिया और कृष्णा हैं. आदिया का अर्थ भारतीय ज्योतिष के मुताबिक भगवान का दिया हुआ खजाना होता है. अगर कृष्णा नाम की बात करें तो यह हिंदू धर्म के भगवान कृष्णा के नाम पर हैं, जिन्हें कृष्ण के अलावा कई तरह के नामों से जाना जाता है. ये नाम प्रेम का स्मरण कराता है, जो सत्य की लड़ाई के लिए खड़े रहने की याद दिलाता है.
ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल ने किया मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण
इसी सप्ताह ईशा अंबानी की रिलायंस रिटेल के हाथ मेट्रो कैश एंड कैरी का अधिग्रहण आया है. ये एक बड़ी उपलब्धि रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें