Mukesh Ambani Daughter: देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी नाना बन गए हैं. ईशा अंबानी 2 प्यारे से बच्चों को जन्म देकर मां बन गई हैं. पीरामल परिवार ने खुद इस बारे में जानकारी दी है. जुड़वां बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है. परिवार ने अपने बच्चों का नाम आदिया और कृष्णा रखा है. अंबानी और पीरामल परिवार में खुशी का माहौल है. 


ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को पीरामल ग्रुप के मालिक अजय और स्वाति के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई. अभी हाल ही में मुकेश अंबानी ने ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस की कमान सौंपी है. इसके साथ अब उनपर बिजनेस संभालने के साथ ही दो बच्चों की जिम्मेदारी भी आ गई है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ईशा अंबानी एक टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल कर लेने के बाद वो बिजनेस को भी बखूबी संभाल रही हैं.


ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के बारे में कुछ खास बातें आप यहां जान सकते हैं-


जब 16 साल की उम्र में दुनिया में छाईं ईशा अंबानी 
ईशा अंबानी का नाम तब सुर्खियों में आया जब 16 साल की उम्र में उनका नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपति उत्तराधिकारियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया था. ईशा अंबानी की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद वह उच्च शिक्षा लेने के लिए अमेरिका चली गईं. अमेरिका में येल यूनिवर्सिटी से साइकोलाॅजी की पढ़ाई करने के बाद, उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की पढ़ाई की. शुरुआती दिनों में वह एक टीचर बनाना चाहती थीं, लेकिन अब रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिटेल कारोबार संभाल रही हैं. 


नौकरी से शुरू किया था कैरियर अब 800 करोड़ की हैं मालकिन 
ईशा अंबानी ने अपना कैरियर अमेरिका में मैकिन्जे एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर शुरू किया था. हालांकि 2014 में इन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल कर लिया गया. celebritynetworth.com के अनुसार, ईशा अंबानी की कुल नेट वर्थ 100 मिलियन डाॅलर प्लस यानी करीब 800 करोड़ की है. 2015 में ही उन्होंने एशिया की 12 सबसे पारवफुल अपकमिंग बिजनेस वुमेन की लिस्ट में जगह बनाई थी.


कौन हैं आनंद पीरामल
आनंद पीरामल ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है. उनके पास हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी है. आनंद ने एमबीए हार्वर्ड से किया है. 


आनंद पीरामल रियल्टी के संस्थापक हैं, जो भारत की सबसे फेमस रियल एस्टेट फर्मों में से एक है. पीरामल रियल्टी से पहले, आनंद ने पीरामल स्वास्थ्य की स्थापना की थी, जो एक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा पहल के तहत हर दिन 40 हजार से अधिक रोगियों का इलाज करती है. आनंद बिजनेस ग्रुप पीरामल समूह के कार्यकारी निदेशक भी हैं.


यह भी पढ़ें


Isha Ambani Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म