Share Market: इजरायल ने किया ईरान पर पलटवार, शेयर बाजार में भारी गिरावट के संकेत
Israel-Iran Conflict: पश्चिम एशिया पहले से ही युद्ध के साये में था. अब इजरायल के द्वारा ईरान पर जवाबी हमला करने से युद्ध व्यापक रूप ले सकता है...
सप्ताह का अंतिम दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बुरा साबित हो सकता है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इजरायल ने ईरान के ऊपर पलटवार करते हुए मिसाइल से हमला किया है. इजरायल के इस पलटवार का मतलब है कि पश्चिम एशिया में कई महीनों से छिड़ा तनाव व्यापक रूप ले सकता है, जो दुनिया भर के निवेशकों की धारणा खराब कर सकता है.
खबर मिलते ही बाजार हलकान
पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका का असर पहले ही शेयर बाजार पर दिखने लगा है. हमले की खबर सामने आने के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का फ्यूचर 450 अंक से ज्यादा के नुकसान में ट्रेड कर रहा था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा (गिफ्ट निफ्टी) भी सुबह 300 अंक से ज्यादा लुढ़क गया था. यह इस बात का साफ संकेत है कि सप्ताह का अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार के लिए बुरा साबित होने वाला है.
एशियाई बाजारों में मचा हाहाकार
कारोबार के लिए खुल चुके एशियाई बाजार पहले ही बिखरे हुए हैं. एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में चौतरफा बिकवाली का आलम है. जापान का निक्की 225 इंडेक्स सुबह 12 सौ अंक से ज्यादा (3.27 फीसदी) लुढ़क चुका है. हांगकांग में हैंगसेंग इंडेक्स 180 अंक से ज्यादा (1.11 फीसदी) के नुकसान में है.
न्यूक्लियर साइट पर हमले की रिपोर्ट
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने ईरान पर जवाबी हमला किया है. बताया जा रहा है कि इजरायल ने ईरान के एक न्यूक्लियर साइट को मिसाइल से निशाना बनाया है. ईरान के इसफहान शहर में एयरपोर्ट के पास भी धमाके की आवाज सुनी गई है. ईरान की सेना का मुख्य एयरबेस इसी शहर में स्थित है और ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े प्रमुख सेंटर भी आस-पास ही हैं.
ईरान ने किया था हमला
इससे पहले ईरान ने इजरायल के ऊपर इस सप्ताह की शुरुआत में बड़ा हमला किया था. ईरान ने 200 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों के साथ हमला किया था. उसके बाद से पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ था और बड़े पैमाने पर युद्ध छिड़ने की आशंका जाहिर की जा रही थी. हालांकि अमेरिका समेत कई देश युद्ध को टालने के राजनयिक प्रयास कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: खराब इंजन के साथ मिली नई कार, अब मिलेगा 15 लाख से ज्यादा मुआवजा