Dividend Stock: इस आईटी कंपनी के स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को दशक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान कर मालामाल कर दिया है. आईटी सेक्टर की इस कंपनी का नाम है ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (Oracle Financial Services Software). कंपनी ने 240 रुपये के जबरदस्त डिविडेंड का ऐलान करके अपने शेयरधारकों की झोली भर दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले दस सालों में यह कंपनी द्वारा दिया जा रहा सबसे बड़ा डिविडेंड है. डिविडेंड के साथ ही ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसके रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है.


क्या है डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट?


ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने मार्च 2024 के तिमाही के नतीजे जारी करने के बाद से दशक के सबसे ज्यादा डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी अपने शेयरधारकों को 240 रुपये डिविडेंड दे रही है. इससे पहले कंपनी ने साल 2014 में 485 रुपये के शानदार डिविडेंड का ऐलान किया था. कंपनी ने 240 रुपये के डिविडेंड के लिए 7 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. ऐसे में जिन शेयरधारकों के पास इस दिन तक शेयर रहेंगे केवल उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिल पाएगा. कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी जानकारी दी है कि 23 मई तक शेयरधारकों को डिविडेंड की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी.


ये रही है कंपनी के डिविडेंड की हिस्ट्री-


इससे पहले ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर ने साल 2023 को 225 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया था. वहीं साल 2022 में 190 रुपये और साल 2021 में कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को 200 रुपये बतौर डिविडेंड दिए गए थे. खास बात ये है कि कंपनी 2014 से लेकर अब तक केवल 10 सालों के भीतर कंपनी ने शेयरधारकों को 2100 रुपये का लाभांश बांटा है.


कैसे रहे कंपनी के तिमाही के नतीजे-


हाल ही में कंपनी ने मार्च 2024 के तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. मार्च की तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफे में करीब एक चौथाई की गिरावट देखी गई है और यह गिरकर 560.10 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं कंपनी की आय में मार्च की तिमाही में 11.70 फीसदी की बढ़त के साथ 1,642.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वहीं कंपनी का EBIT मार्जिन 40 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 44.70 फीसदी तक पहुंच गया है.


शेयरों में आई तेजी


240 रुपये के तगड़े डिविडेंड के ऐलान के बाद से इस आईटी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है. कंपनी के शेयर बुधवार को 7362.65 रुपये पर बंद हुए थे. आज मुनाफावसूली के कारण कंपनी के शेयरों में 113.90 रुपये की कमी देखने को मिल रही है यह फिलहाल 7,248.75 रुपये पर पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयरों में 112 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और यह एक साल में 3832.80 रुपये तक बढ़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Price: सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, 70,800 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी भी हुई सस्ती