नई दिल्लीः इनकम टैक्स यानी आयकर विभाग ने आज टैक्सपेयर्स को सिर्फ एक SMS से आधार को पैन कार्ड लिंक करने की सुविधा दे दी है. आईटी विभाग ने अपील भी की है कि वे SMS आधारित सुविधा का उपयोग कर अपने आधार को पैन नंबर से लिंक कर लें. विभाग ने इस बारे में देश के प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन दिए हैं. इनमें बताया गया है कि कैसे कोई व्यक्ति एसएमएस के जरिए अपने आधार और पैन को आपस में लिंक कर सकता है. इसके लिए 567678 या 56161 नंबर पर SMS करना होगा. इसके अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी पैन व आधार संख्या को लिंक किया जा सकता है.


ऐसे करें आधार से PAN लिंक
आधार से PAN लिंक करने के लिए आपको अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली जगह छोड़कर अपना आधार नंबर और फिर उसके बाद अपना पैन नंबर (UIDPN -space- Aadhar no. Pan no.) लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा. आयकर विभाग ने किसी व्यक्ति के आधार को पैन से लिंक करने के लिए एक नई ई-सुविधा भी शुरू की है जिसके लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक कर सकते हैं.


गौरतलब है कि पैन कार्ड से आधार लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है वर्ना 30 जून के बाद पैन कार्ड बेकार हो जाएंगे. सरकार ने वित्त अधिनियम 2017 के तहत पैन और आधार को आपस में जोड़ने का नियम जारी कर दिया है जो 1 जुलाई 2017 से लागू हो जाएगा. पैन कार्ड आपके इनकम टैक्स फाइलिंग, बैंक अकाउंट खोलने, केवाईसी करवाने जैसे कई कामों के लिए बेहद जरूरी हो चला है. आपने 1 जुलाई तक आधार कार्ड-पैन कार्ड की लिंकिंग पूरी नहीं की तो आपका पैनकार्ड रिजेक्ट हो सकता है. ऐसा होने पर आईटी रिटर्न नहीं भर पाएंगे.


आईटी डिपार्टमेंट के विज्ञापन के मुताबिक नया पैन बनवाते या पुराने पैन कार्ड को फिर से जारी करने के आवेदन में आधार संख्या का उल्लेख कर भी दोनों को आपस में जोड़ा जा सकता है.


आधार से PAN लिंक नहीं किया तो होगा ये नुकसान
जिन लोगों का आधार कार्ड नहीं बना हुआ है उन्हें गैस सिलैंडर सब्सिडी, राशन कार्ड सब्सिडी मिलने में दिक्कत आएगी. इसके अलावा बैंक अकाउंट होल्डर्स को भी 1 जून तक आधार लिंक कराना अनिवार्य है. आधार लिंक नहीं करवाने से आपका बैंक खाता बंद हो सकता है. देश में टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए आईटी विभाग ने रिटर्न दाखिल करने के लिए आधार से PAN लिंकिंग को जरूरी कर दिया है. सरकार का मानना है कि इस लिंकिंग के बाद टैक्स चोरी काफी हद तक रोकी जा सकेगी. आंकड़ों के मुताबिक अभी देश में 24.37 करोड़ से ज्यादा पैनकार्ड हैं और 113 करोड़ से ज्यादा लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है.


सुप्रीम कोर्ट में आधार पर चल रही है सुनवाई
खास बात ये है आईटी का ये विज्ञापन ऐसे समय में जारी किया गया है जबकि आधार की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने से जुड़ी कई अलग-अलग याचिकाओं पर 27 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.


ये भी हैं आपकी काम की खबरें


भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़ीः 2016-17 में 9.7% बढ़कर 1.03 लाख रुपये हुई


बाजार सपाट बंदः सेंसेक्स 14 अंक गिरकर 31146 पर बंद, 9621 पर निफ्टी


विकास दर में गिरावटः नोटबंदी इफेक्ट से 2016-2017 में विकास दर 7.1% रही


आर्थिक विकास दर चौथी तिमाही में 6.1 फीसदी, चीन से पिछड़ा भारत