Income Tax Return: वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए रिकॉर्ड 8 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न भरा जा चुका है. इनकम टैक्स विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस जानकारी को साधा किया है. इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि ये पहला मौका है जब देश में 8 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न किसी एक एसेसमेंट ईयर में दाखिल किया गया है.
इनकम टैक्स विभाग की बड़ी उपलब्धि
इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि ये विभाग की बड़ी उपलब्धि है. आज की तारीख तक एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 8 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया जा चुका है. इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि ये पहला मौका है जब विभाग ने इस माइलस्टोन को हासिल किया है. एसेसमेंट ईयर 2022-23 में कुल 7,51,60,817 टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया था. इनकम टैक्स विभाग ने 8 करोड़ आईटीआर के आंकड़े को पार करने में मदद और इस उपलब्धि को हासिल करने पर सभी टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स का धन्यवाद किया है.
10 करोड़ से ज्यादा ने दिया इनकम टैक्स
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वित्त राज्यमंत्री पकंज चौधरी ने लोकसभा में बताया कि टैक्स का भुगतान करने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार जा पहुंची है. वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 10.09 पैन कार्ड धारक ने इनकम टैक्स का भुगतान किया है. हालांकि एसेसटमेंट ईयर 2023-24 के लिए 2 दिसंबर 2023 तक कुल 7.76 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था जो अब 8 करोड़ के पार जा पहुंचा है. असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है. राज्यसभा में सरकार ने एक सवाल के जवाब में बताया कि एसेसमेंट ईयर 2018-19 में देश में टैक्सपेयर्स की संख्या 8,45,21,487 थी जो 2019-20 में बढ़कर 8,98,27,420, एसेसमेंट ईयर 2020-21 में घटकर 8,22,83,407, एसेसमेंट ईयर 2021-22 में 8,70,11,926 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 में 9,37,76,869 हो गई है. जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 10.09 करोड़ टैक्सपेयर्स ने सरकार को टैक्स का भुगतान किया है.
ये भी पढ़ें