नई दिल्लीः आखिरकार बिटकॉइन समेत क्रिप्टोकरेंसी के जरिए तगड़ा पैसा बना रहे लोगों पर सरकार का शिकंजा कस गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांजेक्शन करने वाले लोगों को टैक्स नोटिस भेज दिया है.


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 17 महीने में करीब 3.5 अरब डॉलर का कुल लेनदेन क्रिप्टो करेंसी या वर्चुअल करेंसी में किया जा चुका है. लोगों ने बिना टैक्स दिए करोड़ों का लेनदेन किया जिसके बाद आईटी विभाग ने ऐसे लोगों को टैक्स नोटिस भेजा है.


गौरतलब है कि पिछले काफी समय से आरबीआई, वित्त मंत्री और टैक्स विभाग लोगों को वर्चुअल करेंसी में कारोबार करने को लेकर आगाह कर रही थीं. चूंकि इन करेंसी को लीगल टेंडर यानी वैध करेंसी नहीं माना गया है. लिहाजा इन पर लगाम कसने के इरादे से सरकार ने टैक्स नोटिस भेजने का फैसला लिया है.


सरकार पहले ही इन करेंसी में ट्रेड करने वालों को आगाह कर चुकी है कि इन करेंसी में पैसा लगाना पॉन्जी स्कीम्स में पैसा लगाने से कम नहीं है.