IT Index: आईटी इंडेक्स ने आज बाजार में नए झंडे गाड़ दिए हैं और ये 1000 अंकों से ज्यादा की ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है. 1000 पॉइंट की बढ़त के साथ ये बाजार का सबसे टॉप गेनर इंडेक्स बना हुआ है. निफ्टी के आईटी इंडेक्स में जोरदार तेजी से बाजार को भी सपोर्ट मिल रहा है और सेंसेक्स में 65900 के ऊपर के भी लेवल देखे जा चुके हैं. आईटी इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है. निफ्टी की रैली में आईटी इंडेक्स का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है.
किन आईटी शेयरों में है उछाल
आज सेंसेक्स के जिन शेयरों में उछाल देखा जा रहा है उनमें शुरुआती टॉप गेनर्स आईटी शेयर ही हैं. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा का शेयर 4.49 फीसदी की तेजी पर है. टीसीएस में 4.35 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. एचसीएल टेक 4.02 फीसदी चढ़ा है. इसके अलावा इंफोसिस का शेयर 3.97 फीसदी की ऊंचाई पर है. विप्रो में 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी में कैसा है आईटी शेयरों का हाल
निफ्टी में आज सबसे ज्यादा एम्फेसिस का शेयर उछाल पर है जिसमें 7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं टेक महिंद्रा 4.39 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. टीसीएस में 4.38 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक के शेयर में कारोबार कर रहे हैं.
अमेरिका से आई खबरें हो सकती हैं वजह
अमेरिका में काफी दिनों के बाद रेट हाईक पर रोक लगने के आसार नजर आ रहे हैं जिसका असर आईटी इंडेक्स पर देखा जा सकता है. अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वो कुछ दिनों तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला रोकेगा, इसके चलते डॉलर के दाम पर असर आएगा और ये अमेरिका के साथ-साथ भारतीय आईटी कंपनियों के लिए भी अच्छे मूमेंटम का कारण बनेगा.
ये भी पढ़ें
WPI Inflation: थोक महंगाई से बड़ी राहत, 8 साल के निचले स्तर -4.12 फीसदी पर आई