Twitter Blue Tick: ब्लू टिक के लिए चार्ज लेने की खबरों पर आईटी राज्य मंत्री ने कहा-ट्विटर ने पुष्टि नहीं की
Twitter Blue Tick: आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखरन ने कहा है कि ट्विटर ने ब्लू टिक यूजर्स से चार्ज लिए जाने की खबरों पर पुष्टि नहीं की है.
Twitter Blue Tick: ट्विटर द्वारा सत्यापन के बाद जारी किए जाने वाले बैज 'ब्लू टिक' के लिए प्रति माह 20 अमेरिकी डॉलर का शुल्क लेने की खबरों पर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच ने इसकी पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा कि इसपर कोई भी टिप्पणी ट्विटर से वास्तविक स्थिति जानने के बाद ही की जा सकती है.
आईटी राज्य मंत्री ने क्या कहा
चंद्रशेखर ने कहा, "यह बात ट्विटर ने नहीं की है. किसी ने इस खबर को चलाया है. इसकी ट्विटर ने पुष्टि नहीं की है. उन्हें जो कहना है, उसे कहने दीजिए और फिर हम टिप्पणी करेंगे. मैं अनुमान के आधार पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता." मंत्री से उन खबरों पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था, जिनके मुताबिक ट्विटर अपने उपयोगकर्ताओं की पहचान की पुष्टि करने वाले प्रतिष्ठित 'ब्लू टिक मार्क' के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है. सरकार ने यह स्पष्ट किया कि वह भारतीयों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट सुनिश्चित करने में सोशल मीडिया कंपनियों को भागीदार के रूप में देखती है.
ट्विटर के ब्लू टिक यूजर्स को देना होगा चार्ज- खबरें
इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता टेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने शुक्रवार को 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण पूरा किया था. खबरें चल रही हैं कि ट्विटर अब ब्लू टिक वाले वैरिफाइड यूजर्स से 20 डॉलर का चार्ज लेगा जो हर महीने देना होगा. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क जल्द ही ट्विटर पर 'Pay for Play'वेरिफिकेशन सिस्टम की शुरुआत करेंगे जिसके बाद यूजर्स को वेरिफिकेशन वाले ब्लू टिक के लिए हर महीने 20 डॉलर का चार्ज देना होगा. 20 डॉलर भारतीय रुपये में लगभग 1646 रुपये होंगे.
खबरों में 20 डॉलर की रकम के चार्ज का दावा
ट्विटर ने इसका इस्तेमाल करने वालों के सत्यापन के लिए प्रति माह 19.99 डॉलर शुल्क लेने की योजना बनाई है. द वर्ज, के अनुसार कंपनी के मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा है कि वे समय सीमा के भीतर प्लेटफॉर्म पर भुगतान सत्यापन शुरू करने की उनकी योजना को लागू करें या कंपनी छोड़ दें. रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्यापित उपभोक्ताओं के पास ब्लू टिक चेकमार्क रखने के लिए मौजूदा योजना के तहत सदस्यता हासिल करने के लिए 90 दिन का समय होगा.
ये भी पढ़ें
Stock Market Closing: शानदार उछाल पर बंद बाजार, निफ्टी 18,000 के पार तो सेंसेक्स 60746 पर क्लोज