IT Sector Stocks: आईटी सेक्टर के स्टॉक्स ने दिखाया जोश, 2023 में निवेशकों को दिया 30% तक रिटर्न
IT Sector In India: आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार के चौंकाया है. 2023 में सबसे बेहतरीन रिटर्न निवेशकों को आईटी स्टॉक्स ने ही दिया है.
IT Sector Stocks Rally: भारतीय शेयर बाजार के लिए भले ही 2023 निराशाजनक रहा हो, अडानी समूह के स्टॉक्स में गिरावट से बाजार मायूस हो. लेकिन एक सेक्टर ऐसा है जिसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है वो है आईटी सेक्टर के स्टॉक्स. देश की दिग्गज आईटी कंपनियों की बात करें या फिर मिड कैप आईटी कंपनियों की. इन सभी के शेयरों ने 2023 में निवेशकों को 30 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. जबकि साल 2022 आईटी सेक्टर के लिए बेहद निराशाजनक रहा था.
आईटी कंपनियों के लिए ये वक्त बेहद कठिन माना जा रहा है. मंदी के असर से इन कंपनियों के खराब वित्तीय परिणाम की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन अक्टूबर से दिसंबर तिमाही नतीजों में आईटी कंपनियों ने चौंका दिया. बात करे पर्सिसटेंट सिस्टम ( Persistent systems) की तो 30 दिसंबर 2022 को शेयर 3870 रुपये पर क्लोज हुआ था जो अब 4939 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि 2023 में ही शेयर ने निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
बात कर लें कॉफोर्ज लिमिटेड (COFORGE Limited) की तो दिसंबर के आखिर में शेयर 3702 रुपये पर ट्रेड कर रहा था जो अब 4229 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि केवल डेढ़ महीने में शेयर निवेशकों को 14 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. LTIMindtree के स्टॉक ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसी वर्ष 23 जनवरी को शेयर 4121 रुपये पर था जो अब 4948 रुपये पर कारोबार कर रहा है. यानि एक महीने से भी कम समय में शेयर ने 20 फीसदी का रिटर्न निवशकों को दिया है.
दिग्गज आईटी कंपनियों ने भी निवेशकों को 2023 में बेहतरीन रिटर्न दिया है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस की तो 20 दिसंबर 2022 को टीसीएस के शेयर ने 3163 रुपये का लो बनाया था अब शेयर 3558 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानि दो महीने से कम समय में टीसीएस ने निवेशकों को 12.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2023 में 6 जनवरी को देश की दूसरी दिग्गज आईटी फर्म इंफोसिस ने 1446 रुपये के लेवल को छूआ था अब शेयर 1600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस अवधि में ही इंफोसिस ने 11 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पहले ये माना जा रहा था कि वैश्विक आर्थिक संकट (Global Economic Crisis) का बड़ा खामियाजा देश के आईटी सेक्टर ( IT Sector) को उठाना पड़ सकता है. अमेरिका यूरोपीय देशों पर निर्भर आईटी सेक्टर को इन देशों में आने वाले स्लोडाउन से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इस डर को धत्ता बताते हुए आईटी सेक्टर के स्टॉक्स शानदार तेजी दिखा रहे हैं. आपको बता दें 2022 में निफ्टी आईटी में 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. 30 दिसंबर 2022 को निफ्टी आईटी 28621 पर था जो अब 31,434 पर है. यानि निफ्टी आईटी में भी 10 फीसदी का उछाल 2023 में आ चुका है.
हालांकि इन कंपनियों पर से संकट टला नहीं है. विकसित देशों में आर्थिक स्लोडाउन के चलते आईटी कंपनियों की कमाई घटने का अनुमान है. इन देशों में आईटी कंपनियां 90 फीसदी सर्विसेज एक्सपोर्ट करती हैं. ऐसे में इन कंपनियों को आने वाले समय में संकट का सामना करना पड़ सकता है. उनपर फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने का खामियाजा भी इन कंपनियों को उठाना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
Adani Group: अफवाह है Grant Thornton को हायर करने की खबर, अडानी इंटरप्राइजेज ने दी जानकारी