Infosys Q3 Results: देश की बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (IT Services Infosys) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. इस आईटी कंपनी को तीसरी तिमाही (Q3FY23) में उम्मीद से बेहतर नेट प्रॉफिट 13.4 फीसदी हासिल हुआ है. वहीं, राजस्व में सालाना आधार पर 20 फीसदी का उछाल आई है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष (FY23) के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस में भी जबरदस्त इजाफा किया है.
कितना रहा तिमाही नेट प्रॉफिट
आईटी कंपनी इंफोसिस के गुरुवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 6,586 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में यह 5,809 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर इंफोसिस के नेट प्रॉफिट में 13.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. इंफोसिस का एट्रिशन रेट घटकर 24.3 फीसदी हो गया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 1,627 कर्मचारियों की नियुक्ति की है.
इतना बढ़ा रेवेन्यू
आईटी कंपनी का प्रदर्शन देश में अच्छा रहा है. अक्टूबर से दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान इंफोसिस का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 31,867 करोड़ रुपये की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को बढ़ाकर 16-16.5 फीसदी कर दिया है, पिछले प्रोजेक्शन में यह 15-16 फीसदी था. कंपनी ने FY23 के लिए अपने ऑपरेटिंग मार्जिन गाइडेंस को 21-22 फीसदी पर ही बरकरार रखा है.
कंपनी ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंफोसिस कंपनी के सीईओ और एमडी सलिल पारेख (Infosys CEO & MD Salil Parekh) का कहना है कि इंफोसिस की लॉार्ज डील्स का मोमेंटम बताता है कि हम अपने ग्राहकों का भरोसा जीतने में लगातार सफल रहे हैं, जिसके चलते कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. डिजिटल बिजनेस और कोर सर्विसेज दोनों ही क्षेत्रों में विस्तार हुआ है, जिसका नतीजा रेवेन्यू ग्रोथ के रूप में देखने को मिल रहा है.
शेयर में 1 फीसदी की आई तेजी
इंफोसिस कंपनी के गुरुवार को तिमाही नतीजों के एलान हुए. नतीजे आने से पहले बीएसई पर कंपनी के शेयरो में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई है. कंपनी का शेयर 1,482 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट रही है.
यह भी पढ़ें-