IT Stocks: इंफोसिस, विप्रो के अमेरिका में धमाल के बाद आज भारत में उछाल की बारी!
Share Market: अमेरिकी बाजारों में धमाल मचा चुके इंफोसिस और विप्रो के शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में कमाल करने की तैयारी में हैं. वाल स्ट्रीट की धमक दलाल स्ट्रीट में भी सुनाई दे सकती है.
Infosys: शेयर बाजार खुलने में अब कुछ ही देर बाकी हैं. इसलिए दिल थामकर बैठिए. यकीन मानिए आज का दिन आईटी कंपनियों का है. एक दिन पहले अमेरिकी बाजारों में धमाल मचा चुके इंफोसिस और विप्रो के शेयर आज भारतीय शेयर बाजार में कमाल करने की तैयारी में हैं. वाल स्ट्रीट की धमक दलाल स्ट्रीट में भी सुनाई दे रही है. आईटी शेयरों के उछाल के साथ ही उनके रिटर्न भी छलांग लगाएंगे. गुरुवार को बाजार बंद होने तक अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में इंफोसिस के शेयर 3.58 फीसदी और विप्रो के शेयर 2.40 फीसदी तक ऊपर च़ढ़ चुके थे. शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के खुलते ही उनके रॉकेट हो जाने की संभावना जताई जा रही है.
एसेंचर की रिपोर्ट के साथ ही एडीआर तूफान की तेजी से भागे
एसेंचर की पहली तिमाही रिपोर्ट आते ही इनफोसिस और विप्रो के एडीआर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में तूफान की तेजी के साथ भागे. एडीआर यानी American Depositary Receipt विदेशी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए अमेरिकी शेयर बाजारों में काम करने का एक टूल है. यह अमेरिकी कंपनियों के रेगुलर शेयर की ही तरह होता है. यह यूएस बैंक की ओर से दिए गए एक स्पेशल सर्टिफिकेट की तरह है. ग्लोबल आईटी दिग्गज एसेंचर ने अपनी पहली तिमाही रिपोर्ट में जेनेरेटिव एआई सेवाओं की बदौलत अपने मुनाफे में उफान आने की संभावना जताई है. इस आईटी कंपनी ने अपने एआई वर्कफोर्स को 2026 तक 69 हजार से बढ़ाकर 80 हजार तक करने का भी दावा किया है. इस दावे के कारण दूसरी आईटी कंपनियों के भी दिन सुधरने की आशा जताई जा रही है.
भारतीय बाजारों में है अच्छी प्रतिष्ठा
इंफोसिस और विप्रो दोनों कंपनियों की भारतीय बाजारों में अच्छी प्रतिष्ठा है. ये दोनों ही भारत की आईटी दिग्गज माने जाते रहे हैं. इनकी मजबूत आईटी सेवाओं की बदौलत शेयर बाजार को हमेशा इनसे उम्मीदें रही हैं. निवेशक मालामाल होते रहे हैं. शुक्रवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ऐसी ही उम्मीद फिर से जगी है.
ये भी पढ़ें: Saving Calculator: 1 करोड़ रुपये की बचत भी 30 साल बाद पड़ जाएगी कम, जानिए कितना रह जाएगा वैल्यू!