IT Stocks On Fire: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में जोरदार तेजी देखी जा रही है तो इसका श्रेय जाता है आईटी स्टॉक्स में जिसमें छप्परफाड़ तेजी देखी जा रही है. आईटी स्टॉक्स में भारी खरीदारी के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1800 अंकों के उछाल के साथ एक साल के हाई 35,522.50 पर जा पहुंचा है. बीएसई का आईटी इंडेक्स भी 1800 अंकों या 5 फीसदी के करीब उछाल के साथ 37,163 अंकों के हाई पर जा पहुंचा है.   


आईटी स्टॉक्स में तेजी की वजह है टीसीएस और इंफोसिस के तीसरी तिमाही के नतीजे से कठिन वैश्विक हालात के बावजूद शानदार रहे हैं जिसके चलते आईटी स्टॉक्स में भारती तेजी है. बड़े आईटी कंपनियां हो या मझोले या फिर स्मॉलकैप सभी आईटी कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 


आज के ट्रेड में इंफोसिस 7.68 फीसदी के उछाल के साथ 1609 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टीसीएस 3.93 फीसदी के उछाल के साथ 3882 रुपये, एचसीएल टेल 2.85 फीसदी के उछाल के साथ 1527.05 रुपये, विप्रो 4.12 फीसदी की तेजी के साथ 466.65 रुपये, एलटीआई माइंडट्री 4.23 फीसदी के बढ़त के साथ 6211.85 रुपये, कोफॉर्ज 4.95 फीसदी की तेजी के साथ 6546 रुपये, टेक महिंद्रा 4.21 फीसदी, पर्सिटेंट 3.50 फीसदी, एमफैसिस 3.70 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. मिडकैप आईटी स्टॉक्स में भी शानदार तेजी है. बिरलासॉफ्ट 5.37 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.    


टीसीएस इंफोसिस के नतीजे आ चुका हैं. आज एचसीएल टेक और विप्रो के नतीजे घोषित होंगे. बाजार को उम्मीद है कि इन आईटी दिग्गज कंपनियों के भी नतीजे शानदार रहेंगे. इससे पहले टीसीएस ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे गुरुवार को घोषित किए थे जिसमें टीसीएस का शुद्ध मुनाफा 2 फीसदी के उछाल के साथ 11,058 करोड़ रुपये रहा है. इंफोसिस को तीसरे तिमाही में 6,106 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ है हालांकि ये पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. 


ये भी पढ़ें 


Infosys-TCS Update: तीसरी तिमाही में भी टीसीएस - इंफोसिस के हेडकाउंड में गिरावट, 11,961 घट गई कर्मचारियों की संख्या