Stock Market Closing On 11th November 2022: दो दिनों के गिरावट के बाद हफ्ते का आखिरी कारीबोरी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए बेहद शानदार रहा है. आईटी स्टॉक्स और एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी के शेयरों में जबरदस्त तेजी के चलते सेंसेक्स 1200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है. दरअसल अमेरिका में गुरुवार को अक्टूबर महीने के लिए महंगाई दर के जो आँकड़े आए हैं उसमें गिरावट देखी गई. जिसके बाद दुनियाभर के बाजार झूम उठे. इसी के चलते भारतीय शेयर बाजार में भारी तेजी रही और आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1181 अंकों की तेजी के साथ 61,795 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 321 अंकों की उछाल के साथ 18,349 पर बंद हुआ है. 


सेक्टर का हाल
शेयर बाजार में ऑटो, एफएमसीजी सेक्टर के छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. बैंकिंग, आईटी, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और रिटल एस्टेट सेक्टर में तेजी रही. मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर तेजी के साथ बंद हुए तो 15 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 शेयरों में तेजी रही तो 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 


तेजी वाले शेयर्स
आज के ट्रेडिंग सत्र में एचडीएफसी 5.84 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 5.62 फीसदी, इंफोसिस 4.51 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.64 फीसदी, एचसीएल टेक 3.56 फीसदी, टीसीएस 3.43 फीसदी, विप्रो 2.80 फीसदी, टाटा स्टील 2.72 फीसदी, रिलायंस 2.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 



गिरने वाले शेयर 
आज के कारोबारी सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.83 फीसदी, एसबीआई 0.76 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.73 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 फीसदी, एनटीपीसी 0.38 फीसदी, पावर ग्रिड 0.28 फीसदी, एचयूएल 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Moodys Investor Service: मूडीज ने 2022 के लिए घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 7.7% से घटाकर किया 7%