Stock Market Opening On 31 December 2024: साल 2024 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निवेशकों की बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स 266 अंकों की गिरावट के साथ 78000 के आंकड़े के नीचे खुला है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 84 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. फिलहाल सेंसेक्स 625 अंक गिरकर 77,643 और निफ्टी 160 अंक नीचे फिसलकर 23,488 अंकों पर कारोबार कर रहा है. 


IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड


साल के आखिरी सेशन में आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार का मूड बिगाड़ रखा है. आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 1000 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, एनर्जी, मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट है. केवल फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी नजर आ रही है. मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निऱ्टी का मिड-कैप इंडेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है जबकि स्मॉल-कैप इंडेक्स में 115 अंकों की गिरावट है.  


निवेशकों को नुकसान


साल के आखिरी सेशन में भी निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.82 लाख करोड़ रुपये पर गिरकर आ गया है जो पिछले सेशन में 441.35 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानी आज के सेशन में निवेशकों को 3.53 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 


तेजी और गिरने वाले स्टॉक्स 


सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 गिरकर कारोबार कर रहा है जबकि केवल 6 शेयरों में तेजी है. आज के सेशन में टेक महिंद्रा 2.47 फीसदी, इंफोसिस 2.45 फीसदी, जोमैटो 2.21 फीसदी, टीसीएस 2.20 फीसदी, एचसीएल टेक 1य49 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.  


विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मजा किरकिरा 


बीते साल के आखिरी कारोबारी सत्र 29 दिसंबर, 2023 को सेंसेक्स  72,240 अंकों पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 21,730 पर क्लोज हुआ था. उस लेवल से देखें तो 2024 में सेंसेक्स में 5600 और निफ्टी में 1814 अंकों का केवल उछाल आया है. यानी सेंसेक्स ने 7.75 फीसदी और निफ्टी ने 8.34 फीसदी का रिटर्न एक साल में दिया है. दरअसल सितंबर 2024 के आखिरी हफ्ते से  विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट का जो सिलसिला शुरू उसके चलते ये उछाल बेहद कम नजर आ रहा है. वैसे सेंसेक्स इस साल 85978 और निफ्टी 26277 अंकों का हाई बना चुका है. साल 2024 में निवेशकों की संपत्ति में करीब 75 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. 


ये भी पढ़ें 


Income Tax-Digi Yatra: इनकम टैक्स विभाग डिजी यात्रा डेटा के जरिए टैक्स चोरों का लगाएगी पता?