ITC Hotels Demerger: आईटीसी होटल्स के शेयरधारकों के लिए आज का दिन बेहद खास, BSE-NSE पर हो रहा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन
ITC Hotels Demerger Today: आईटीसी होटल्स का स्टॉक सेंसेक्स में 31वें स्टॉक और निफ्टी 50 में 51वें स्टॉक के तौर पर कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने तक ट्रेड करेगा.
ITC Hotels Demerger: आईटीसी लिमिटेड से अलग हो चुकी होटल कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी होटल्स और उसके शेयरधारकों के लिए आज सोमवार 6 जनवरी 2025 का दिन बेहद खास है. बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आईटीसी से डिमर्जर के बाद आईटीसी होटल्स के शेयर के प्राइस डिस्कवरी के लिए एंक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा. इस स्पेशल सेशन में आईटीसी होटल्स के शेयर के भाव का पता लगेगा.
सिगरेट से लेकर एफएमसीजी सेक्टर से जुड़ी कंपनी आईटीसी से होटल कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी होटल्स डा डिमर्जर एक जनवरी 2025 से प्रभावी हो गया है लेकिन पैरेंट कंपनी से होटल कंपनी के स्टॉक का डिमर्जर आज हो रहा है और आईटीसी होटल्स के शेयर के प्राइस डिस्कवरी करने के लिए स्टॉक एक्सचेंज पर एक घंटे का स्पेशन ट्रेंडिंग सेशन सुबह 9 से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. आईटीसी के 36 लाख के करीब शेयरधारकों के लिए आज का दिन बेहद खास है जो होटल बिजनेस की वैल्यू अनलॉकिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.
आईटीसी क्योंकि सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल है इसलिए आईटीसी होटल्स का स्टॉक सेंसेक्स में 31वें स्टॉक और निफ्टी 50 में 51वें स्टॉक के तौर पर कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर औपचारिक तौर पर लिस्टिंग होने तक ट्रेड करेगा. स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में आईटीसी होटल के स्टॉक का जो भी प्राइस डिस्कवर किया जाएगा पैरेंट कंपनी आईटीसी के शेयर के भाव में उतनी कटौती हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस 150 से लेकर 200 रुपये के बीच आईटीसी होटल्स के स्टॉक की प्राइस डिस्कवरी का अनुमान जता रहे हैं.
आईटीसी के हर 10 शेयर के एवज में निवेशकों को 1 आईटीसी होटल्स के शेयर दिए जा रहे हैं. जिन निवेशकों के नाम सोमवार 6 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड बुक में शामिल है उन्हें डिमर्जर का लाभ मिलेगा. कुछ दिनों के बाद ही पात्रता रखने वाले इंवेस्टर्स के डिमैट खाते में आईटीसी होटल्स के शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे. और फरवरी महीने में स्टॉक एक्सचेंज पर आईटीसी होटल्स के शेयर की लिस्टिंग होने का अनुमान है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में आईटीसी का शेयर 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 481.60 रुपये पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें