ITC Hotels Demerger: आईटीसी होटल्स के स्टॉक की प्राइस डिस्कवरी के लिए ITC के शेयरों की हुई स्पेशल ट्रेडिंग, 5.60 फीसदी फिसला नीचे
ITC Hotels Demerger: अब ये अनुमान लगाया जा हा है कि फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते में आईटीसी होटल्स के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है.
ITC Hotels Demerger News: आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयर की प्राइस डिस्कवरी के लिए हुए स्पेशल प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन के खत्म होने पर आईटीसी से अलग हुई होटल कारोबार कंपनी आईटीसी होटल्स के शेयर का प्राइस एडजस्टमेंट हो गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock EXchange) पर आईटीसी होटल्स 26 रुपये और बीएसई (BSE) पर 27 रुपये के भाव पर सेटल हुआ है.
आईटीसी होटल्स का प्राइस डिस्कवरी
बीएसई (BSE) और एनएसई (National Stock Exchange) पर आईटीसी से आईटीसी होटल्स के स्टॉक के डिमर्जर के लिए एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (Special Trading Session) सुबह 9 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित हुआ. आईटीसी लिमिटेड (ITC Limited) से आईटीसी होटल्स के स्टॉक के डिमर्जर के लिए आज रिकॉर्ड डेट है. जिन निवेशकों के पास आईटीसी के शेयर आज की तारीख में उनके डिमैट खाते यानी रिकॉर्ड बुक में होंगे उन्हें 10 आईटीसी शेयरों के लिए एक आईटीसी होटल्स के शेयर दिए जायेंगे.
5.60 फीसदी गिरा ITC
सुबह 10 बजे के बाद जब आईटीसी के स्टॉक में ट्रेडिंग की शुरुआत हुई तो बीएसई पर स्टॉक 455 रुपये पर खुला जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 27 रुपये कम है. जबकि एनएसई पर 455.60 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत हुई जो पिछले क्लोडिंग प्राइस से 26 रुपये कम है. यानी बीएसई पर 27 रुपये और एनएसई पर 26 रुपये का प्राइस एडजस्टमेंट देखने को मिला है. सुबह 10 बजे जब आईटीसी के शेयर में कारोबार की शुरुआत हुई तो 5.60 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू हुआ.
कब होगी ITC Hotels की लिस्टिंग!
आईटीसी होटल्स की पैरेंट कंपनी आईटीसी की ओर से एलान नहीं किया गया है कि कंपनी की औपचारिक तौर पर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कब होगी. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्जर होने के बाद जियो फाइनेंशियल की लिस्टिंग एक महीने बाद हुई थी. उसके मुताबिक एक महीने बाद यानी फरवरी महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में आईटीसी होटल्स की स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टिंग संभव है. आईटीसी के शेयरधारक जिन्हें आईटीसी होटल्स के शेयर मिलने हैं उनके अकाउंट में जल्द ही आईटीसी होटल्स के शेयर क्रेडिट कर दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें