शेयर बाजार में एक बार फिर से आईटीसी के रौनक वाले दिन लौट चुके हैं और लगातार इसका प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. गुरुवार के कारोबार में कंपनी ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण अब 6 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है. इस तरह आईटीसी यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की सातवीं लिस्टेड कंपनी बन गई है.


इस स्तर पर पहुंचा शेयर


गुरुवार का कारोबार समाप्त होने के बाद आईटीसी का शेयर 2.64 फीसदी की तेजी के साथ 491.50 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6.13 लाख करोड़ रुपये हो गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 493.70 रुपये के स्तर तक भी गया, जो अब आईटीसी का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है.


इस तरह से आई है रैली


आईटीसी के शेयर के लिए हालिया समय काफी शानदार रहा है. लंबे समय बाद इस शेयर में रैली आई है. इसके चलते मीम स्टॉक के रूप में फेमस हो चुका आईटीसी मल्टीबैगर शेयरों की गिनती में आ गया है. पिछले 5 दिनों में इसका भाव करीब 4 फीसदी ऊपर गया है. वहीं पिछले एक महीने में 10 फीसदी की और 6 महीने में 45 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. इस साल अब तक इसका भाव 48 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 64 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.


ब्रोकरेज फर्म को ऐसी उम्मीदें


पिछले एक साल से शानदार रैली दिखा रहे इस शेयर का दम अभी भी समाप्त नहीं हुआ है. ब्रोकरेज फर्म आईटीसी के शेयर को अभी भी खरीदने लायक सौदा बता रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म एमके फाइनेंशियल ने आईटीसी की बाय रेटिंग को बरकरार रखा है. इस ब्रोकरेज फर्म ने आईटीसी शेयर को 525 रुपये का टारगेट दिया है.


ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज को भी आईटीसी स्टॉक पर भरोसा है. जेफरीज का मानना है कि आईटीसी का शेयर 520 रुपये तक चढ़ सकता है. ग्लोबल ब्रोकरजे फर्म के अनुसार, आईटीसी के सिगरेट बिजनेस के साथ ही एफएमसीजी, होटल और आईटी बिजनेस में ग्रोथ की काफी संभावनाएं हैं.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: एंड्रॉयड से लेकर आईफोन तक मचेगी धूम, इस तैयारी में जुटी है Adani की कंपनी