ITC Share Price: आईटीसी ( ITC) के शेयर में इन दिनों शानदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान आईटीसी का शेयर तीन सालों के उच्चतम स्तर को पार करते हुए 300 रुपये के ऊपर जा पहुंचा. बाजार क्लोज होने पर आईटीसी 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 299.55 रुपये पर बंद हुआ है. लेकिन आईटीसी के शेयर में तेजी और निवेशकों की ओर से खरीदारी की खास वजह है. दरअसल आने वाले दिनों में आईटीसी के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर आने वाली है. कंपनी अपने होटल बिजनेस कारोबार के डिमर्जर पर विचार कर रही है. तो कंपनी अपनी आईटी कंपनी आईटीसी इंफोटेक के भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग किए जाने पर विचार कर रही है.  


डिमर्जर पर होगा फैसला!
आईटीसी के चेयरमैन और एमडी संजीव पूरी ने कंपनी के एजीएम में कहा कि कोरोना महामारी के पहले होटल बिजनेस के अलग से स्ट्रक्चर प्लान के बारे में जानकारी दी गई थी. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे वापस लेना पड़ा था. उन्होंने कहा कि अब हम अपने प्लान को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इंडस्ट्री फिर से पटरी पर लौट चुकी है तो हम इसपर ( डिमर्जर) पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं. जो शेयरहोल्डर्स के हित में होगा वो फैसला लिया जाएगा. 


आईटीसी है कई कारोबार में 
आपको बता दें आईटीसी के पास 113 होटल से जुड़ी प्रॉपर्टीज है. 2021-22 में कंपनी ने 9 होटल्स लॉन्च किए हैं. और अगले कुछ तिमाही में और भी होटल शुरू करने की योजना है. दरअसल कोरोना माहामरी का बड़ा खामियाजा होटल इंडस्ट्री को भुगतना पड़ा था. लेकिन अब हालात सामान्य हो चुके हैं , रिकवरी देखी जा रही है. आपको बता दें आईटीसी सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. तो कंपनी एफएमसीजी कारोबार में भी है. इसके अलावा आईटीसी आईटी सेक्टर, होटल बिजनेस के साथ एग्री बिजनेस, पेपरबोर्ड बिजनेस में भी है.  


डिमर्जर का मतलब
जब भी कोई पैरेंट कंपनी अपने किसी बिजनेस सेगमेंट को खुद से अलग करती है तो उसे डिमर्जर की संज्ञा दी जाती है. अलग करने पर पैरेंट कंपनी के शेयरधारकों को उस नई कंपनी के शेयर आवंटित किए जाते हैं और अलग की गई कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराई जा रही है जिसे वैल्यू अनलॉकिंग कहा जाता है. ऐसा करने पर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न हासिल होता है. अगर आईटीसी अपने होटल बिजनेस को डिमर्ज करती है यानि अलग करती है तो होटल बिजनेस से जुड़ी कंपनी के शेयर मौजूदा आईटीसी के शेयरधारकों को दिए जा सकते हैं. लिस्टिंग पर निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो सकता है तो उन्हें नई कंपनी के शेयर भी मिल जायेंगे. 


ये भी पढ़ें


GST Rate Hike: जानिए क्यों पनीर बटर मसाला कर रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, क्या है इसका GST कनेक्शन!


Rakesh Jhunjhunwala portfolio: राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टपोलियो में शामिल किया ये ऑटो स्टॉक, क्या आपके पास है ये शेयर