ITC Q4 Results: ITC ने घोषित किए तिमाही नतीजे, 4191 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा, 6.25 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा
ITC Q4 Results:आईटीसी के बोर्ड ने निवेशकों को 6.25 रुपये प्रति शेयर भी 2021-22 वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है जो निवेशकों को 22 से 26 जुलाई के बीच में भुगतान किया जाएगा.
ITC Q4 Results: एफएमसीजी (FMCG) कंपनी आईटीसी (ITC) ने 2021-22 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इस तिमाही में आईटीसी को 4,190.96 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो बीते वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में रहे 3,748.42 करोड़ रुपये से करीब 12 फीसदी ज्यादा है.
आईटीसी के रेवेन्यू में 16.02 फीसदी का उछाल आया है. 2021-22 की चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 16,426 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 14,156.98 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आईटीसी के बोर्ड ने निवेशकों को 6.25 रुपये प्रति शेयर भी 2021-22 वित्त वर्ष के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है जो निवेशकों को 22 से 26 जुलाई के बीच में भुगतान किया जाएगा. इससे पहले कंपनी फरवरी में 2.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी निवेशकों के दे चुकी है.
सिगरेट के कारोबार से कंपनी का रेवेन्यू 9.96 फीसदी बढ़कर 6443.37 करोड़ रुपये रहा है तो एफएमसीजी कारोबार से कंपनी को 4,141 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है तो 12.32 फीसदी ज्यादा है. कंपनी के होटल कारोबार ने 35.39 फीसदी का रेवेन्यू ग्रोथ दिखाया है. तो एग्री बिजनेस से रेवेन्यू 30 फीसदी के करीब बढ़ा है. आईटीसी के नतीजे बाजार बंद होने के बाद आया है. इससे पहले बुधवार को शेयर 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 267 रुपये पर शेयर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें