ITC Share Hit 52 Week High: पिछले कुछ दिनों से सिगरेट समेत कई प्रोडक्ट बेचने वाली आईटीसी कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार सुबह बाजार खुलते ही इसके शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गए. 25 मई को बीएसई पर आईटीसी के स्टॉक ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर को टच किया और 442.50 रुपये पर पहुंच गए. 


मंथली आधार पर इस साल जनवरी से ही आईटीसी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. पिछले एक साल में इसके शेयर बेस्ट पर्फार्मिंग निफ्टी स्टॉक है, जिसने 60 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले दो साल के दौरान इस स्टॉक ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है.  


इस साल 32 फीसदी का रिटर्न 


जनवरी से लेकर अभी तक इस स्टॉक ने 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं छह माह की बात की जाए तो इस स्टॉक ने 6.79 फीसदी दर्ज की है. 25 मई 2023 को दोपहर 12.42 बजे तक आईटीसी के स्टॉक 439.50 रुपये प्रति शेयर पर थे. 


सिगरेट की मात्रा में बढ़ोतरी 


कंपनी ने 18 मई को मार्च तिमाही की कमाई का खुलासा किया था, जिसमें सिगरेट की मात्रा में अच्छी उछाल दर्ज की गई थी. कमोडिटी की कीमत में नरमी और सिगरेट की अच्छी सेल के कारण कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 21.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो एक्सपर्ट के अनुमान से भी ज्यादा है. 


कितना दर्ज किया लाभ 


गोल्ड फ्लेक सिगरेट और बिंगो चिप्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 5,086.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले 4,190.96 करोड़ रुपये था. ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों द्वारा किए गए अनुमान 4,868 करोड़ रुपये के आंकड़े से ज्यादा हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि सिगरेट की सेल में बढ़ोतरी का कारण बजट 2023 में कोई टैक्स या राष्ट्रीय आपदा शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. 


ये भी पढ़ें 


US Rating Cut: डिफॉल्ट होने के खतरे के बीच नई मुसीबत, अब फिच रेटिंग ने दिया अमेरिका को तगड़ा झटका