ITC Hotels Shares: अगर आप आईटीसी मौर्या (ITC Maurya) नाम से होटल चेन चलाने वाली कंपनी आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) के शेयर्स पाना चाहते हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. फौरन ही आज 3 जनवरी 2025 को शेयर बाजार के खुलने के बाद आईटीसी होटल्स की पैरेंट कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयर्स खरीद लें तभी आप आईटीसी होटल्स के शेयर पाने के हकदार होंगे.
ITC के शेयर का होगा डिमर्जर 6 जनवरी को
आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स का डिमर्जर एक जनवरी 2025 से प्रभावी हो चुका है. लेकिन आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स के शेयर्स के डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 है. यानी सोमवार 6 जनवरी को आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल्स का शेयर अलग हो जाएगा और आईटीसी होटल्स के शेयर की प्राइस डिस्कवरी होगी.
6 जनवरी है ITC होटल्स के लिए बेहद खास
6 जनवरी 2025 को आईटीसी होटल्स के स्टॉक के प्राइस डिस्कवरी के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा. फरवरी महीने में आईटीसी होटल्स के शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की संभावना है. आपको बता दें प्राइस डिस्कवरी ठीक वैसे ही होगा जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से जियो फाइनेंशियल के डिमर्जर के बाद जियो फाइनेंस के स्टॉक के प्राइस डिस्कवरी के लिए स्पेशल सेशन का आयोजन हुआ था. आईटीसी होटल्स के शेयरों के प्राइस डिस्कवरी के बाद आईटीसी के स्टॉक में प्राइस एडजस्ट किया जाएगा.
10 शेयर के बदले में मिलेगा 1 आईटीसी होटल्स का स्टॉक
आईटीसी से आईटीसी होटल्स के शेयर्स के डिमर्जर के बाद जिस निवेशक के पास 10 आईटीसी के शेयर्स हैं उन्हें एक आईटीसी होटल्स के शेयर मिलेंगे. यानी जिस निवेशक के पास 100 आईटीसी के शेयर्स हैं उन्हें 10 आईटीसी होटल्स के शेयर्स दिए जायेंगे. 6 जनवरी 2025 जिसे डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है उसके कुछ दिनों के बाद ही पात्रता रखने वाले इंवेस्टर्स के डिमैट खाते में आईटीसी होटल्स के शेयर्स क्रेडिट कर दिए जायेंगे.
इससे पहले आईटीसी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में आईटीसी ने बताया कि आईटीसी होटल्स का डिमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो जाएगा. रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि आईटीसी लिमिटेड और आईटीसी होटल्स लिमिटेड ने डिमर्जर के लिए आपसी सहमति के साथ सभी जरूरी शर्तों को पूरा कर लिया है.एनसीएलएटी के कोलकाता बेंच से 4 अक्टूबर 2024 को आईटीसी लिमिटेड से आईटीसी होटल्स के डिमर्जर की मंजूरी मिल चुकी है. आईटीसी लिमिटेड से होटल कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी होटल्स के डिमर्जर के फैसले पर शेयरधारकों ने अपनी मुहर लगा दी है. आईटीसी की आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) में 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी. आईटीसी होटल्स में 60 फीसदी हिस्सेदारी आईटीसी के शेयरहोल्डर्स को दी जाएगी.
ये भी पढ़ें