ITC Share Price: शेयर बाजार में सोमवार को आईटी सेक्टर के स्टॉक्स जब औंधे मुंह गिरकर कारोबार कर रहे थे. तब सिगरेट से लेकर एफएमसीजी, होटल्स और आईटी सेक्टर में मौजूद देश की कंपनी आईटीसी का शेयर ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. आईटीसी का शेयर पहली बार 400 रुपये के लेवल को पार करते हुए 402 रुपये पर जा पहुंचा. आज का कारोबार खत्म होने पर आईटीसी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 400.15 रुपये पर बंद हुआ है.  


2023 में शेयर बाजार में जब भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. बैंकिंग आईटी सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है तो इस अवधि में आईटीसी के शेयर ने 21 फीसदी का रिटर्न पिछले साढ़े महीनों के दौरान दिया है.  बीते एक साल में आईटीसी के स्टॉक ने 48 फीसदी, 2 साल में 93 फीसदी और 3 साल में स्टॉक ने 112 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. 


2021 में कंपनी के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन संजीव पूरी ने कहा था कि कंपनी के शानदार ऑपरेशनल प्रदर्शन और 5 सालों में 50,000 करोड़ रुपये के डिविडेंड भुगतान के बाद भी आईटीसी का शेयर चढ़ नहीं रहा है. लेकिन बीते दो साल में निफ्टी में शामिल शेयरों में आईटीसी ने सभी शेयरों के मुकाबले निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है. 


आईटीसी का शानदार प्रदर्शन की बदौलत कई ब्रोकरेज हाउस शेयर को बेहद बुलिश हैं. जेपी मॉर्गन, नोमुरा, जेफ्फरीज, मोतीलाल ओसवाल ने 450 से 475 रुपये तक शेयर के जाने का टारगेट दिया है.  आने वाले दिनों में आईटीसी के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है. कंपनी अपने होटल बिजनेस कारोबार के डिमर्जर पर विचार कर रही है. तो कंपनी अपनी आईटी कंपनी आईटीसी इंफोटेक के भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराये जाने की भी योजना है. कंपनी के चेयरमैन और एमडी संजीव पूरी इस बात के संकेत दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब इस प्लान को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. इंडस्ट्री फिर से पटरी पर लौट चुकी है तो हम इसपर ( डिमर्जर) पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं. और जो भी शेयरहोल्डर्स के हित में होगा वो फैसला लिया जाएगा. 


आईटीसी के पास 113 होटल से जुड़ी प्रॉपर्टीज है. अगले कुछ तिमाही में और भी होटल शुरू करने की योजना है. आईटीसी सिगरेट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है. इसके अलावा आईटीसी आईटी सेक्टर, के साथ एग्री बिजनेस, पेपरबोर्ड बिजनेस और एफएमसीजी कारोबार में भी मौजूद है.  


ये भी पढ़ें 


Akshaya Tritiya 2023: 20 साल पहले की अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमतों में आई 1000 फीसदी का उछाल!