ITC Shares Future: देश में FMCG सेक्टर की बड़ी कंपनी आईटीसी (ITC Shares) के शेयर ने 52-वीक का नया हाई लेवल हासिल किया हैं. आपको बता दे कि इस बार ओवरऑल मार्केट सेंटीमेंट नेगेटिव चल रहा था. 5 साल बाद आईटीसी कंपनी का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर को क्रॉस कर गया है. इस साल में यह शेयर लगभग 55 फीसदी बढ़ गया हैं. आईटीसी का शेयर शुक्रवार को क्लोजिंग तक एनएनई पर 324.25 रुपये का हाई के साथ 323.15 रुपये पर बंद हुआ. इसमें 1.75 फीसदी की वृद्धि देखी गई.


सालभर में 55 फीसदी रिटर्न 
अब निवेशकों के मन में सवाल ये है कि 1 साल में 55 फीसदी और 3 महीनों में लगभग 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 33.97 फीसदी का उछाल दिखाया है. इस तिमाही में कंपनी कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,389.76 करोड़ रुपया रहा है. वही 2021 की इसी तिमाही में यह 3,276.48 करोड़ रुपए रहा था. पिछले साल 2021 की इसी तिमाही में 14,240.76 करोड़ रुपए से बढ़कर इस बार 19,831.27 करोड़ रुपए रहा है, जोकि 39 फीसदी अधिक है. 


FMCG से 19.5 फीसदी कमाई 
पहली तिमाही में कंपनी ने सिगरेट में सालाना आधार पर 29 फीसदी रेवेन्यू बनाया है. वही FMCG बिजनेस से 19.5 फीसदी अधिक कमाई हुई है. होटल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 332.8 फीसदी की तो पेपर सेग्मेंट से कमाई में 43.2 फीसदी का उछाल आया है. 


क्या हैं एक्सपर्ट की राय
आपको बता दे कि फाइनेंशियल एनालिस्ट का कहना हैं कि महंगाई दर और कई तरह के संकटों के बीच ITC कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस फेस्टिवल सीजन में उम्मीद है कि कंपनी अच्छा मुनाफा कमा कर देगी. लोग इसे 352 रुपये के टार्गेट के लिए खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: देश की 90 फीसदी आबादी तक UID ने बनाई पहुंच, कई सेवाओं में आधार हुआ जरूरी


Cyrus Mistry Personality: रतन टाटा की पहली पसंद थे साइरस मिस्‍त्री, ऐसी थी उनकी ख़ासियत