ITI Share Price: गिरते बाजार में फौलाद बन गया ये टेलीकॉम स्टॉक, 2025 में लगा दी 40 फीसदी की जोरदार छलांग!
ITI Share Price Update: अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते के बाद से आईटीआई के शेयर ने निवेशकों को 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ITI Share Price: भारत में एचएमपीवी (HMPV) वायरस के मिलने के चलते शेयर बाजार में कोहराम मचा है. इसके बावजूद एक कंपनी का स्टॉक है जो इस गिरावट के बावजूद चट्टान के समान बाजार में टिका हुआ है. इस स्टॉक का नाम है आईटीआई (ITI) जो सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी है. आईटीआई का स्टॉक आज के कारोबार में करीब 20 फीसदी का उछाल के साथ 544.70 रुपये के अपने लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है.
गिरते बाजार में ITI में 20 फीसदी का उछाल
आईटीआई का शेयर 6 जनवरी 2025 के कारोबारी सत्र में पिछले क्लोजिंग लेवल 457.10 रुपये से ऊपर 473.40 रुपये पर खुला. लेकिन स्टॉक में जोरदार खरीदारी आई और देखते ही देखते हुए आईटीआई का शेयर 500 रुपये को पार करते हुए अपना लाइफटाइम हाई 544.70 रुपये पर जा पहुंचा. फिलहाल स्टॉक 74.15 रुपये या 16.22 फीसदी के उछाल के साथ 532.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
ITI ने दो महीने में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
आईटीआई के स्टॉक में पिछले एक हफ्ते में जोरदार तेजी आई है. एक हफ्ते में ही शेयर में 40 फीसदी का उछाल आ चुका है. 31 दिसंबर 2024 यानी बीते साल के आखिरी सेशन में स्टॉक 387 रुपये पर क्लोज हुआ था. और इस लेवल से शेयर में 40 फीसदी का इछाल आ चुका है और शेयर में ये तेजी 2025 के चार कारोबारी सत्र में आई है.
25 अक्टूबर 2024 को आईटीआई का शेयर 210 रुपये पर कारोबार कर रहा था और आज के सत्र में स्टॉक ने 544 रुपये का हाई बनाया है. यानि ढाई महीने में आईटीआई के स्टॉक में 160 फीसदी का उछाल आ चुका है. इस लेवल से स्टॉक ने निवेशकों को डबल से भी तगड़ा रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप भी 50,984 करोड़ रुपये हो चुका है. ITI का स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2 सालों में अपने शेयरधारकों को 416 फीसदी, 5 सालों में 480 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
जानें ITI के शेयर में तेजी की वजह
एक फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट में देश में ब्रांडबैंड सेवा का विस्तार और टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती को लेकर बड़े एलान संभव है जिसके चलते स्टॉक में बजट से पहले की ये तेजी है. नवंबर में आईटीआई भारतनेट फेज 3 प्रोजेक्ट (BharatNet Phase 3 project) के तीन पैकेज के लिए सबसे कम रेट पर बोली लगाने वाली कंपनी रही थी. इस स्कीम के तहत देश में ब्रॉडबैंड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार किए जाने की योजना है. साथ ही कंपनी ने हाल ही में उत्तराखंड सरकार से 95 करोड़ रुपये का आर्डर हासिल किया है जिससे कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में उछाल देखने को मिलेगा. साथ ही कंपनी डेटा सेंटर्स, सायबर सिक्योरिटी और ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में कंपनी विस्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें