एक्सप्लोरर
Advertisement
ITR filing: इनकम टैक्स फाइलिंग में अव्वल रहे ये राज्य, कुल आईटीआर में से इन प्रदेशों का आधा हिस्सा- जानें नाम
ITR filing: देश में ऐसे 5 राज्य हैं जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में सबसे आगे रहे हैं और इनका कुल आईटीआर फाइलिंग में करीब 50 फीसदी हिस्सा है. इनके नाम यहां जान सकते हैं.
ITR filing: देश में इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 31 जुलाई 2023 तक का समय निर्धारित रहता है और इस साल भी जुलाई के आखिरी दिन तक करोड़ों टैक्सपेयर्स ने अपना टैक्स दिया है. देश के कई राज्य ऐसे रहे हैं जो इनकम टैक्स रिटर्न भरने में सबसे आगे रहे हैं. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल ये 5 राज्य ऐसे हैं जो टैक्स देने में सबसे आगे रहे हैं.
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक ऐसेसमेंट ईयर 2023 में फाइल हुए कुल इनकम टैक्स रिटर्न में से इन राज्यों का हिस्सा 48 फीसदी रहा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि देश के टैक्सपेयर्स की अच्छी खासी संख्या रही है जो निचले आय वाले वर्ग से निकलकर ऊपरी वर्ग में आ गई है.
किन पांच राज्यों में देखी गई सबसे ज्यादा ग्रोथ
कुल मिलाकर देखा जाए तो ऐसेसमेंट ईयर 2022 के मुकाबले ऐसेसमेंट ईयर 2023 में 64 लाख अधिक आईटीआर फाइल हुए हैं. इसके तहत सबसे ज्यादा आयकर रिटर्न महाराष्ट्र में फाइल हुए हैं. इसके बाद क्रमशः उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान का नाम है. वहीं ग्रोथ के मामले में देखें तो छोटे राज्यों जैसे मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड ने पिछले 9 सालों के दौरान आईटीआर फाइलिंग में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
2047 तक देश में ऐसे बदल जाएगी टैक्स देने वालों की तस्वीर
एसबीआई की रिपोर्ट से इस बात का भी खुलासा हुआ है कि साल 2047 तक आते-आते मिडिल क्लास की सालाना इनकम का स्तर 50 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. एसबीआई ने देश में आईटीआर फाइलिंग को लेकर उभरते ट्रेंड्स और बदलावों को लेकर ये रिपोर्ट निकाली है जिसका टाइटल 'Deciphering Emerging Trends in ITR Filing' है और इसमें भारत के टैक्स सिस्टम में लगातार आ रहे बदलावों के बारे में भी रिसर्च का उल्लेख है.
6.77 करोड़ आयकर रिटर्न हुए फाइल
इससे पहले आयकर विभाग ने इस बात की जानकारी दी थी कि ऐसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए रिकॉर्ड 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए हैं और 31 जुलाई 2023 तक के आंकड़े के मुताबिक इनमें 53.67 लाख पहली बार के आयकर रिटर्न भरने वाले टैक्सपेयर्स हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion