ITR Filing Return: वित्त वर्ष 2022-23 और एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है. लेकिन देश के कई राज्यों में बाढ़ और जल जमाव के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 31 जुलाई, 2023 से आगे एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है. 


देश में टैक्स प्रोफेशनल्स की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने वित्त मंत्री को पत्र लिखा है. संस्था ने वित्त मंत्री को पत्र में लिखा कि राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालात के चलते आईटीओ पर स्थित इनकम टैक्स का दफ्तर समेत कई ऑफिसेज बंद है. सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने पत्र में लिखा कि इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख अब बेहद करीब है. ऐसे में बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स के लिए आखिरी तारीख के पहले सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना कठिन है. ऐसे में एसोसिएशन ने वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को एक महीने 31 अगस्त 2023 तक के लिए एक्सटेंड करने की मांग की है.


एसोसिएशन ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग को लेकर अपना रिप्रेजेंटेशन वित्त मंत्री के अलावा सीबीडीटी चेयरमैन को भी सौंपा है. दरअसल बाढ़ की समस्या केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है. उत्तर भारत के कई राज्य इस प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित हुए हैं. जिसमें हिमाचल प्रदेश से लेकर कई दूसरे राज्य शामिल हैं. 


हाल ही में रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मलहोत्रा ने कहा था कि जिनके अकाउंट की ऑडिटिंग नहीं होनी है उन्हें जल्द आयकर रिटर्न भर लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है. लेकिन भारी मानसून, बाढ़ और पहाड़ों पर संकट के मद्देनजर आयकर रिटर्न भरने की तारीख को एक्सटेंड करने की मांग की जा रही है. 


इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 18 जुलाई 2023 तक 3.06 करोड़ टैक्सपेयर्स ने आईटीआर दाखिल कर दिया है. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस माइलस्टोन को 7 दिन पहले ही हासिल कर लिया गया है. इसमें से 2.81 आईटीरप ई-वेरिफाई किया जा चुका है. 1.50 करोड़ आईटीआर की प्रोसेसिंग की जा चुकी है. इनकम टैक्स विभाग ने लोगों से जल्द रिटर्न भरने के लिए अनुरोध किया है.  


ये भी पढ़ें 


Reliance Demerger: जियो फाइनेंशियल के शेयर की प्राइस डिस्कवरी के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में हुई स्पेशल ट्रेडिंग, 9.21% गिरा शेयर