ITR Filing: वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एसेसटमेंट ईयर (Assessment Year)  2022-23 में कंपनियों के कैटगरी के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने (Income Tax Return Filing) की तारीख को आगे बढ़ाने का एलान किया है. इस कैटगरी के लोगों के आईटीआर भरने (ITR Filing)  की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 थी जिसे बढ़ाकर 7 नवंबर, 2022 कर दिया गया है. 


जिन लोगों के अकाउंट्स का ऑडिट ( Audit Of Accounts) कराना जरुरी होता है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 थी. जिसे अब 7 नवंबर, 2022 तक के लिए एक्सटेंड किया गया है.  सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ( Central Board Of Direct Taxes) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने उसने ऑडिट रिपोर्ट फाइलिंग के डेडलाइन को एक्सटेंड किया था अब इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की तारीख को भी एक्सटेंड करने का फैसला लिया गया है. 






सीबीडीटी ( CBDT) के मुताबिक 2022-23 एसेसमेंट ईयर के लिए आयकर रिटर्न भरने की तारीख 31 अक्टूबर, 2022 था जिसे 7 नवंबर, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 


वित्त वर्ष 2021-22 और एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए घरेलू कंपनियों के लिए  इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 था. ट्रांसफर प्राइसिंग नॉर्म्स के तहत कंपनियों के आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है. माना जा रहा है कि फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डेडलाइन के बढ़ाया गया है इससे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी. 


ये भी पढ़ें 


Rishi Sunak Richest PM: ब्रिटेन के सम्राट किंग्स चार्ल्स तृतीय से दोगुनी संपत्ति है प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास!