ITR Filing: वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन करीब आ रही है. आप बिना पेनल्टी के 31 जुलाई, 2024 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इनकम टैक्स पोर्टल पर टैक्सपेयर्स आसानी से बिना किसी परेशानी के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. अगर आपको भी आईटीआर फाइल करते वक्त टैक्स देना है तो आप इसके लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.


क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स पेमेंट के हैं कई फायदे


टैक्सपेयर्स अपने टैक्स को क्रेडिट कार्ड के जरिए भी दे सकते हैं. करदाताओं की सुविधा के लिए इनकम टैक्स विभाग ने यह सुविधा शुरू की है. इसमें आपको बैंक ट्रांसफर या कैश ट्रांजेक्शन में होने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके जरिए आपको तुरंत ही पेमेंट कंफर्मेशन का मैसेज प्राप्त हो जाता है. चेक या बैंक ट्रांसफर के जरिए आमतौर पर ज्यादा वक्त लगता है. साथ ही टैक्सपेयर्स को क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स पेमेंट पर कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट का भी लाभ मिल सकता है. अगर आप भी क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स देना चाहते हैं तो हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.


क्रेडिट कार्ड के जरिए इस तरह जमा कर सकते हैं टैक्स


1. इनकम टैक्स पोर्टल पर आईटीआर दाखिल करने के बाद सबसे पहले आपको टैक्स पेमेंट के लिए चालान जनरेट करना होगा. इस दस्तावेज में टैक्स देय राशि और चालान का सीरियल नंबर दर्ज होगा.
2. आगे 'Pay Tax' के विकल्प को चुनना होगा. इनकम टैक्स पोर्टल पर आपको टैक्स पेमेंट के कई तरह के विकल्प दिखेंगे. इसमें क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऑप्शन भी शामिल है.  
3. आगे चालान डिटेल्स को दर्ज करें.
4. इसमें क्रेडिट कार्ड के पेमेंट विकल्प को चुनना होगा.
5. आगे क्रेडिट कार्ड के जुड़े डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी कोड दर्ज करना होगा.
6. आगे क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा.


क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स जमा करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल


क्रेडिट कार्ड के जरिए टैक्स पेमेंट करने से पहले क्रेडिट कार्ड फीस के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें. इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला ब्याज बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में यह जरूर देख लें कि टैक्स देने के बाद आप आसानी से उस बिल का पेमेंट कर सकें. वरना बाद में आपको उच्च ब्याज दर और पेनल्टी देनी पड़ सकती है.


ये भी पढ़ें


ऑलटाइम हाई छूने के बाद शानदार तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, ऑटो-FMCG स्टॉक्स ने भरा जोश