ITR Filing Deadline: दिसंबर महीने का दूसरा हफ्ता चल रहा है. और अगर आपने वित्तीय साल 2020-21 के लिये अब तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो इस महीने की 31 तारीख तक आयकर रिटर्न जरुर भर लें. 31 दिसंबर इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख है. क्योंकि इस तारीख के बाद आयकर रिटर्न भरने पर आपको पेनाल्टी चुकाना होगा. आयकर विभाग ने, अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में एक ट्वीट भी लिखा है. 


इनकम टैक्स विभाग ने की रिटर्न भरने की अपील


आयकर विभाग ने आयकरदाताओं को अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए यह लिखा है कि, कृपया अपने कर्मचारियों को Assessment Year 2021-22 के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाएं. 2021-22 के लिए ITR Return भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 है. कृपया अंतिम तिथि का इंतजार ना करें. कृपया http://incometax.gov.in पर विजिट करें. 


 






दरअसल पहले आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. लेकिन नए इनकम टैक्स रिटर्न पोर्ट्ल टैक्सपेयर्स को आयकर रिटर्न भरने में आ रही दिक्कतों के चलते सरकार ने पहले दो महीने के लिये 30 सितंबर तक आयकर रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी. लेकिन इसके बाद एक बार पोर्ट्ल को लेकर आ रही शिकायतों के बाद सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख को बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया. हालांकि अब पोर्टल में टैक्सपेयर्स आराम से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं


कैसे करें आईटी रिटर्न फाइल


टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए सरकार ने इस साल 7 जून को नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च किया था. जिससे टैक्सपेयर्स को घर बैठे ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद मिल सके. यूजर्स को बस आयकर ई-पोर्टल में लॉगिन करना होगा. 


अगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आपको बतायेंगे कैसे आप इनकम टैक्स ई-पोर्टल में लॉगिन कर आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.  देखिए Step by Step प्रोसेस: 


- https://www.incometax.gov.in/ लिंक का इस्तेमाल करके इनकम टैक्स ई-पोर्टल पर जाएं.


- होम पेज पर लॉगिन ऑप्शन को सलेक्ट करें.


- लॉगिन पेज पर 'अपना यूजर आईडी दर्ज करें', फिर पैन नंबर भरें और जारी रखें पर क्लिक करें.


- आपको प्राप्त हुए सिक्योर एक्सेस मैसेज को कंफर्म करना होगा. इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें.


- फिर चुनें कि आप 6 डिजिट का ओटीपी टेक्स्ट मैसेज या वॉयस कॉल के जरिए प्राप्त करना चाहते हैं. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एंटर पर क्लिक करें.


- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें.


- सही वेरिफिकेशन के बाद आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग डैशबोर्ड दिखाई देगा.


- कौन ना फॉर्म भरना है उसे सेलेक्ट कर फिर रिटर्न फाइल करें 


ये भी पढ़ें: 


Mobile Tariff: प्रीपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ने के बाद अब पोस्टपेड कनेक्शन रखने वाले मोबाइल ग्राहकों को लग सकता है महंगे बिल का झटका!


RBI News: फीचर फोन रखने वाले 55 करोड़ ग्राहक भी कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, आरबीआई लाएगा UPI-Based Payment Products