ITR: आईटीआर 5 करोड़ के पार! पोर्टल की दिक्कतों से टैक्सपेयर परेशान, आगे बढ़ेगी डेडलाइन?
ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन करीब आ गई है. ऐसे में टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल के स्लो होने की शिकायत कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
![ITR: आईटीआर 5 करोड़ के पार! पोर्टल की दिक्कतों से टैक्सपेयर परेशान, आगे बढ़ेगी डेडलाइन? ITR Filing more than 5 crore IT returns filled till 26 July 2024 users complaining of e filing portal know details ITR: आईटीआर 5 करोड़ के पार! पोर्टल की दिक्कतों से टैक्सपेयर परेशान, आगे बढ़ेगी डेडलाइन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/ef538c5124ba45202b1cae098961496c1722094434085279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Income Tax Return: वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ गई है. इनकम टैक्स रिटर्न 31 जुलाई, 2024 तक दाखिल करना आवश्यक है. वरना बाद में आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा एक्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक, असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए 26 जुलाई, 2024 तक 5 करोड़ से ज्यादा आईटी रिटर्न ई-फाइलिंग पोर्टल पर फाइल किए जा चुके हैं.
26 जुलाई तक 5 करोड़ रिटर्न हुए दाखिल
केवल 26 जुलाई को 28 लाख से ज्यादा आईटी रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को जानकारी दी है कि इस साल आईटी रिटर्न दाखिल करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) के साथ के साथ साझेदारी की है. इसके साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि आईटी रिटर्न दाखिल करने के आखिरी हफ्ते में भी टैक्सपेयर्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
More than 5 crore ITRs for AY 2024-25 have already been received on the e-filing portal of the Income Tax Department till 26th of July 2024. This is 8% more than the ITRs filed in the preceding year. Over 28 lakh ITRs were received on 26th July itself.@Infosys is the…
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 27, 2024
Income Tax Portal is Down! @IncomeTaxIndia working very, very slow
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) July 27, 2024
RT if you are facing similar issues@nsitharaman
इनकम टैक्स पोर्टल हुआ डाउन
भले ही इनकम टैक्स विभाग ने दावा किया है कि टैक्सपेयर्स को आईटी रिटर्न दाखिल करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा लेकिन, कई टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीए चिराग चौहान ने इस बारे में शिकायत करते हुए लिखा कि इनकम टैक्स पोर्टल डाउन है! @IncomeTaxIndia पोर्टल बहुत धीरे-धीरे काम कर रहा है.
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा!
Taxpayers: If delayed, Pay Penalty says Income Tax Dep
— CA Chirag Chauhan (@CAChirag) July 27, 2024
Income Tax Dep: If the portal is not working, then say @Infosys is the technology partner of ITD for operating the e-filing portal. They have been instructed to ensure uninterrupted services. @Infosys has assured…
सीए चिराग चौहान ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि टैक्सपेयर्स अगर समय पर आईटी रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स पेनल्टी लगाता है. हालांकि, अगर आईटी रिटर्न दाखिल नहीं होता है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है. इनकम टैक्स विभाग ने इंफोसिस को बिना रुकावट के आईटी दाखिल करने के लिए हायर किया है. अगर आईटी रिटर्न की डेडलाइन मिस होती है तो क्या इंफोसिस पेनाल्टी पे करेगा.
ये भी पढ़ें
Money Rules: गैस सिलेंडर से लेकर बैंक तक अगस्त में बदल जाएंगे कई नियम, जानें जेब पर क्या होगा असर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)