ITR Refund: असेसमेंट ईयर 2023-24 और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिना पेनाल्टी के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई है. डेडलाइन खत्म होने तक देशभर में 6.5 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स से रिटर्न दाखिल किया है. आईटीआर फाइल करने के बाद कई लोगों को उनका रिफंड प्राप्त हो गया है, लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी इंतजार है. ध्यान रखें कि आपको रिफंड तभी प्राप्त होगा जब आपने आईटीआर के ई-वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा कर दिया है. अगर इस काम को पूरा नहीं करते हैं 120 दिन के बाद आपके रिटर्न को इनवैलिड कर दिया जाएगा.


कितने दिन में मिल जाएगा रिफंड-


आमतौर पर लोगों का सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि रिफंड प्राप्त करने में कितना वक्त लगेगा. इस सवाल का जवाब देने से पहले हम आपको बता रहे हैं कि किन लोगों को रिफंड के पैसे मिलेंगे. जिन लोगों ने पूरे साल टीडीएस या एडवांस टैक्स टैक्स स्लैब के अनुसार ज्यादा पैसे जमा किए हैं, उन सभी लोगों को रिफंड प्राप्त होगा. पहले रिफंड मिलने में महीनों का वक्त लगता था, लेकिन अब यह घटकर 20 से 45 दिन हो गया है. कुछ मामलों में तो टैक्सपेयर्स को केवल 10 दिन से 14 दिन के भीतर रिफंड प्राप्त हो गया है. अगर आपको भी अपने आईटीआर रिफंड का इंतजार है तो हम आपको इसका स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.


रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें-



  • इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

  • यहां आपना लॉगिन यूजर आईडी (PAN Number) और पासवर्ड दर्ज करें.

  • इसके बाद आपको View Returns या फॉर्म विकल्प को चुनें.

  • नीचे ड्रॉप डाउन करके Income Tax Returns के ऑप्शन को चुनें.

  • इसके बाद असेसमेंट ईयर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.

  • आगे अपना आईटीआर acknowledgment number दर्ज करें.

  • इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस दिखने लगेगा.


NSDL वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिफंड स्टेटस-



  • आप tin.tin.nsdl.com/oltas/refundstatuslogin.html  पर विजिट करें.

  • इसके बाद अपना पैन नंबर, असेसमेंट ईयर और कैप्चा कोड डालें और Proceed पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके सामने तुरंत ही आईटीआर रिफंड स्टेटस दिखने लगेगा.


ये भी पढ़ें-


TVS Supply Chain Solutions IPO: इस दिन खुल रहा टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल्स