ITR Return: इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) ने 2021-22 एसेसमेंट ईयर के लिए दाखिल किए गए 6.26 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) में से 4.5 करोड़ का निपटारा कर लिया गया है. इनकम टैक्स विभाग ने ये जानकारी दी है. इनकम टैक्स ने बताया कि दाखिल किए गए 6.26 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) में 5.41 आईटीआर वेरिफाई किया जा चुका है.
इनकम टैक्स विभाग ने 2021-22 एसेटमेंट ईयर के लिए 4.5 करोड़ आईटीआर में से 1.58 करोड़ रिफंड 31,857 करोड़ रुपये के जारी कर दिए गए हैं. आयकर विभाग ने ट्वीट में कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.71 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं. इनमें 63,234 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड और 1.08 लाख करोड़ रुपये का कॉरपोरेट कर रिफंड शामिल है.
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि आयकर विभाग के ई रिटर्न दाखिल करने के पोर्टल पर 15 फरवरी, 2022 तक 29.8 लाख Tax Audit Reports (TARs) दाखिल की गई हैं. 15 फरवरी 2022 को आखिरी दिन 4.14 Tax Audit Reports (TARs) दाखिल की गई है. इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स प्रोफेशनल्स और टैक्सपेयर्स को धन्यवाद भी दिया है.
ये भी पढ़ें