Ixigo Share Listing: इक्सिगो के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, इंवेस्टर्स को पहले मिनट से 48 फीसदी का शानदार मुनाफा
Ixigo Share Listing: क्सिगो का 740 करोड़ रुपये की वैल्यू का आईपीओ 10 जून से 12 जून के बीच खुला था और आज इसकी बंपर लिस्टिंग से निवेशकों को पहले दिन से कमाई होनी शुरू हो गई है.
Ixigo Share Listing: टिकट बुकिंग और ट्रैवल से जुड़ी अन्य सर्विसेज देने वाली कंपनी इक्सिगो के शेयरों की आज बंपर लिस्टिंग हुई है. ये शेयर एनएसई पर 48.5 फीसदी के शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. एनएसई पर इक्सिगो के शेयर 138.10 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जबकि आईपीओ में इश्यू प्राइस 93 रुपये पर था. वहीं बीएसई पर इक्सिगो के शेयरों की लिस्टिंग 135 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जो कि 45.16 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिखाती है.
इक्सिगो के आईपीओ की डिटेल्स
इक्सिगो का 740 करोड़ रुपये की वैल्यू का आईपीओ 10 जून से 12 जून के बीच रिटेल निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और ये 98.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इक्सिगो के आईपीओ का ऑफर मूल्य 88 रुपये से 93 रुपये प्रति शेयर के बीच था जिस पर ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी ने प्रमुख निवेशकों से 333 करोड़ रुपये हासिल किए. एक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल ऑफर के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) रहे.
Le Travenues Technology Limited (@ixigo) gets listed on BSE today. Mr. Aloke Bajpai, CMD & Co-CEO, Le Travenues Technology Limited along with Mr. Girish Joshi, Chief Listing & Trading Development, BSE and Others ring the #BSEBell to mark the listing.#BSE #BSEIndia… pic.twitter.com/iCnGLRGMzP
— BSE India (@BSEIndia) June 18, 2024
इक्सिगो की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology को जानें
इक्सिगो की पेरेंट कंपनी Le Travenues Technology है जिसके अंतर्गत ट्रैवल बुकिंग साइट इक्सिगो का संचालन होता है. ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली एक नए जमाने की टेक कंपनी है. ये इक्सिगो ब्रांड नाम से ऑपरेट करती है. इक्सिगो पर ट्रेन के साथ फ्लाइट की टिकटें ऑनलाइन बुक करने के अलावा बस टिकट और होटल बुक सर्विसेज भी मिलती हैं. ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशंस के तेजी से बढ़ रहे बाजार पर कंपनी का फोकस है.
अनुमान से बेहतर रही इक्सिगो की लिस्टिंग
इक्सिगो की लिस्टिंग को देखें तो ये एक्सपर्ट्स के अनुमान से ज्यादा बेहतर रही है. बाजार विशेषज्ञों ने इसके शेयरों की लिस्टिंग 120-125 रुपये प्रति शेयर पर होने की उम्मीद जताई थी और 30 रुपये प्रति शेयर इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) रहा था. हालांकि इंवेस्टर्स को एनएसई पर इक्सिगो के प्रत्येक शेयर पर 45 रुपये से ज्यादा का मुनाफा मिला है क्योंकि इश्यू प्राइस 93 रुपये के सामने लिस्टिंग 138.10 रुपये (138.10-93₹ = 45.1₹) पर हुई है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Record: शेयर बाजार की ऐतिहासिक ऊंचाई, निफ्टी पहली बार 23,500 के पार निकला