(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जैक मा का एंट ग्रुप लाने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ, हॉन्गकॉन्ग और शंघाई में होगी लिस्टिंग
चीनी कंपनी एंट में अलीबाबा ग्रुप की 33 फीसदी होल्डिंग है. यह चीन की सबसे प्रभावशाली मोबाइल पेमेंट कंपनी है जो मोबाइल ऐप के जरिये लोन, पेमेंट, इंश्येरेंस और एसेट मैनेजमेंट सर्विस देती है.
भारत के पेटीएम में बड़ा निवेशक चीन के अलीबाबा का समूह से जुड़ा बिजनेस समूह एंट सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में है. चीन के दिग्गज ई-कॉमर्स ग्रुप की फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी एंट ने हॉन्गकॉन्ग और शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के लिए आवेदन किया है. अगर लिस्टिंग हुई तो यह कोविड-19 के बाद सबसे बड़ा आईपीओ होगा. एंट इसके जरिये 30 अरब डॉलर जुटा सकता है. हॉन्गकॉन्ग एक्सचेंज और शंघाई स्टार मार्केट में एक साथ लिस्ट होने वाला यह पहला आईपीओ होगा. हालांकि एंट समूह ने यह नहीं बताया है कि लिस्टिंग का टाइम कब होगा लेकिन कहा जा रहा है कि यह कोविड-19 के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है.
अरामको से भी बड़ा होगा एंट का आईपीओ
सूत्रों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो यह सऊदी अरब के अरामको के आईपीओ से भी बड़ा आईपीओ हो सकता है. एंट ग्रुप की कुल वैल्यू कम से कम 150 अरब डॉलर है. यह दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली यूनिकॉर्न है. एंट चीन की सबसे बड़ी पेमेंट ऐप अली पे का संचालन करता है. चीन की दो ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज में से यह एक है. कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मनी मार्कट चलाने के साथ ही अपने यूजर्स के लिए क्रेडिट रेटिंग सिस्टम और सीसेम क्रेडिट चलाता है.
एंट में अलीबाबा ग्रुप की 33 फीसदी हिस्सेदारी
चीनी कंपनी एंट में अलीबाबा ग्रुप की 33 फीसदी होल्डिंग है. यह चीन के सबसे प्रभावशाली मोबाइल पेमेंट कंपनी है जो मोबाइल ऐप के जरिये लोन, पेमेंट, इंश्येरेंस और एसेट मैनेजमेंट सर्विस देती है. इसे पहले अलीपे ग्रुप के नाम से जाना जाता था. नवंबर 2019 में इसने एक अरब डॉलर का फंड जुटाने का ऐलान किया था ताकि दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों में अपनी निवेश गतिविधयों को बढ़ावा दे सके. जनवरी, 2020 में एंट ग्रुप सिंगापुर में बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था.
सोशल सिक्योरिटी स्कीमों को एक मंच पर लाना चाहती है सरकार, प्रबंधन में होगी आसानी
मूडीज का आकलन, 2021 के आखिर में रफ्तार पकड़ सकती है अर्थव्यवस्था