चीनी अरबपति और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने चीन में एक मत्स्य पालन और एग्रो स्‍टार्टअप में निवेश किया है. जैक मा ने कभी एजुकेशन सेक्‍टर से शुरुआत करके चीन में अमेजन जैसी अलीबाबा ई कॉमर्स कंपनी बना दी थी और अब इन्‍होंने एग्रो सेक्‍टर में एंट्री ली है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, एग्रोटेक स्टार्टअप, 1.8 मीटर्स मरीन टेक्नोलॉजी (झेजियांग) कंपनी में निवेश किया है. 


चीनी अरबपति ने इस कंपनी में करीब 15 मिलियन डॉलर का न‍िवेश किया है. SCMP के अनुसार, मा की निवेश-होल्डिंग कंपनियों में से एक, हांग्जो डेजिंगटौ नंबर 22 आर्ट्स एंड कल्चर कंपनी की स्टार्टअप में 10 फीसदी की हिस्सेदारी है. पिछले तीन साल से गायब होने के बाद जैक मा ने नए बिजनेस में एंट्री ली है. करीब तीन साल तक चीनी अधिकारियों के विवाद के बाद ये गायब थे.


क्‍या था चीनी सरकार से विवाद


जैक मा ने अक्टूबर 2020 के एक भाषण के बाद चीनी अधिकारियों को नाराज कर दिया, जिसमें उन्होंने चीन की वित्तीय-नियामक प्रणाली की आलोचना की और चीनी बैंकों पर "मोहरे की दुकान" मानसिकता के साथ काम करने का आरोप लगाया. उनके इस बयान के बाद कंपनी पर जांच की गई और चीनी सरकार की ओर से कार्रवाई भी की गई. इसके बाद से ही बिजनेस को लेकर एक्टिव नहीं थे. कई सालों तक गायब रहने के दौरान जैक मा एग्रोटेक का अध्‍ययन करने हुए दुन‍िया की यात्रा की. 


इन देशों में गए जैक मा 


अक्‍टूबर 2021 में मा स्‍पेन में पर्यावरण संबंधी एग्रीकल्‍चार और टेक्‍नोलॉजी के बारे में सीख रहे थे. इसके अलावा, उन्‍होंने इस समय के दौरान  नीदरलैंड , जापान और थाईलैंड की  भी यात्रा की थी. इसके दौरान उन्‍होंने एग्रोटेक सेक्‍टर के कई सारी बातों पर अध्‍ययन किया. वहीं इस साल मई में, टोक्यो कॉलेज ने घोषणा की कि मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन पर शोध करते हुए एक शिक्षण पद संभालेंगे. जैक मा 2019 में अलीबाबा से रिटायर्ड हो गए थे और अब ये जैक मा फाउंडेशन के बोर्ड में पद संभाल रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


Card Payments: भारत में कार्ड पेमेंट का मार्केट 728 अरब डॉलर के पार होगा, जानें कब तक हासिल हो जाएगी ये उपलब्धि