अलीबाबा के संस्थापक जैक मा दुनिया के 11वें अमीर शख्स बनने की ओर अग्रसर हैं. अलीबाबा से जुड़ा बिजनेस समूह एंट अगले हफ्ते शंघाई और हॉंगकॉंग के स्टॉक मार्केट में 34.4 अरब डॉलर के शेयर की बिकवाली करने वाली है. आईपीओ में निवेशकों की तरफ से काफी दिलचस्पी दिखाने की खबर के बाद कीमत तय की गई है. माना जा रहा है कि मानव इतिहास में किसी कंपनी की शेयर बाजार में सबसे बड़ी एंट्री होगी. इससे पहले, सऊदी अरब की तेल कंपनी आरामको 20.4 अरब डॉलर का आईपीओ ला चुकी है.
अलीबाबा के संस्थापक दुनिया के 11वें अमीर बनने की तरफ
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, जैक मा ने चीन में एक कांफ्रेंस से खिताब करते हुए कहा था कि शेयर बाजार में एंट ग्रुप की लिस्टिंग शंघाई और हॉंगकॉंग के लिए काफी अहम होगा. उन्होंने कहा, "ये पहली बार है जब इतिहास की सबसे बड़ी लिस्टिंग न्यूयॉर्क शहर से बाहर की जा रही है. हम आज से पांच साल या तीन साल पहले ऐसा सोच भी नहीं सकते थे." जैक मां का शेयर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी एंट में 17 अरब डॉलर का है और उनकी दौलत का अंदाजा करीब 80 अरब डॉलर लगाया गया है.
34.4 अरब डॉलर के शेयर की बिकवाली करने वाली है कंपनी
एंट चीन के सबसे प्रभावशाली मोबाइल पेमेंट कंपनी में से एक है. इसके जरिए क्रेडिट कार्ड के बजाए ई पेमेंट और एप्स से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. ऑनलाइन पेमेंट का कारोबार करने वाली कंपनी एंट अपना सिर्फ 11 फीसदी शेयर बाजार में ला रही है. जानकारों का कहना है कि कंपनी की कीमत 313 अरब डॉलर की बनती है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 56 वर्षीय चीन के सबसे अमीर शख्स जल्द ही 71.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मालिक हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
मौत के बाद भी इंसान को भरना होता है इनकम टैक्स, क्या आपको इसके नियम मालूम हैं?
फ्रांस में टीचर का सिर कलम किए जाने के बाद सरकार ने कहा- देश पर आतंकवादी हमले का 'बहुत अधिक' खतरा