Jagriti Yatra 2022: अगर आपका भी आने वाले दिनों में कहीं यात्रा करने का प्लान है तो आज हम आपको एक ऐसी यात्रा के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 8000 किमी की दूरी तय की जाएगी. इस यात्रा का नाम जागृति यात्रा है. इसका आयोजन हर साल किया जाता है. इसके जरिए करीब 500 युवाओं को ट्रेन के जरिए पूरे देश की यात्रा कराई जाती है. 


500 प्रतिभाशाली युवाओं को मिलेगा यात्रा करने का मौका
बता दें इस यात्रा में 500 प्रतिभाशाली युवाओं के साथ एक महत्वाकांक्षी वार्षिक ट्रेन यात्रा है, यह 8000 किलोमीटर की दूरी तय करता है और भारत के परिदृश्य में 15 दिनों में 12 गंतव्यों की यात्रा करता है.


सफल उद्यमियों के बारे में दी जाती है जानकारी
आपको बता दें मल्टी लेवल सलेक्शन प्रोसेस के बाद सलेक्ट किए गए यात्रियों को सफल उद्यमों के पीछे के प्रयास, संघर्ष, प्रभाव और प्रेरणा के बारे में भी बताया जाता है. 


कहां से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
इस साल की यात्रा के लिए भी रजिस्ट्रेशन ओपन हो गए हैं और आप www.jagritiyatra.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह यात्रा 24 दिसंबर को मुंबई से शुरू होकर 8 जनवरी को अहमदाबाद में समाप्त होगी. 




17000 से ज्यादा होते हैं रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें जागृति यात्रा में हर साल 17,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन होते है, जिनमें से 500 सर्वश्रेष्ठ आवेदकों को यात्रा के लिए चुना जाता है, जागृति यात्रा लगातार बारह सालों तक सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया जा चुका है.


1000 से ज्यादा युवा शुरू कर सक चुके हैं अपना कारोबार
जागृति अम्बेस्डर फॉर डिस्ट्रिक्ट एंटरप्रेन्योर अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि जागृति यात्रा ने अब तक 5000 से अधिक युवाओं के जीवन को प्रभावित किया है उनमे से 1000 से अधिक ने अपना उद्यम शुरू भी कर लिया है. जागृति यात्रा एक लाभकारी पहल है, जिसे जागृति सेवा संस्थान द्वारा क्रियान्वित किया जाता है. 


अंकुर श्रीवास्तव ने जागृति यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा है कि यात्रियों  में रोल मॉडल यात्राओं, संवादात्मक सत्रों, व्यावहारिक अभ्यासों, विचारोत्तेजक वार्ताओं और विपुल बातचीत के माध्यम से उद्यमशीलता की भावना को जगाना और प्रज्ज्वलित करना है, यात्रा के लिए पंजीकरण और आवेदन चल रहा है.


युवाओं को बनाएंगे सफल उद्यमी
जागृति यात्रा भारत के युवाओं के लिए  एक ऐसी पहल है जो युवाओं को न सिर्फ योग्य और उद्यमशील बनाएगी बल्कि भारत के विकास में भी सहयोगी करेगी. वर्तमान में भारत के 80 फीसदी लोग सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी पर ही निर्भर हैं. ऐसे में जरुरी है कि सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा ऐसी पहल और ऐसे आयोजन किया जाए जो कि भारत के युवाओं को इतना योग्य बनाये की वे बाकी लोगो को  रोजगार का अवसर प्रदान करने में सक्षम हो.


यह भी पढ़ें:
Multibagger stock: आपको भी बनना है मालामाल तो यहां लगाएं पैसा! 1 लाख बन गए 94 लाख, जानें कैसे?


Bank FD कराने से पहले जान लें जरूरी बात, वरना हो सकता है नुकसान, जानें यहां...