Tata Motors Share Price: लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली टाटा समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर ( Jaguar Land Rovers) के सीईओ Thierry Bollore ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने निजी कारणों से चलते इस्तीफा देने की बात कही है. Thierry Bollore 31 दिसंबर, 2022 तक अपने पद पर बने रहेंगे. एड्रियान मारडेल (Adrian Mardell) ने बुधवार 16 नवंबर से अंतरिम सीईओ का भार संभाल लिया है. वे जगुआर लैंड रोवर के साथ बीते 32 साल से जुड़े हैं.
टाटा मोटर्स ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा कि टाटा मोटर्स के नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉन-इंडीपेंडेंट डायरेक्टर Thierry Bollore ने इस्तीफा देने का फैसला लिया है जो 31 दिसंबर, 2022 से अमल में आ जाएगा. Thierry Bollore ने सितंबर 2022 में Ralf Speth के जाने के बाद ये पदभार संभाला था.
Thierry Bollore ने अपने इस्पीफे पर कहा कि, बीते दो वर्षों में जगुआर लैंड रोवर में हमने जो कुछ हासिल किया उसे लेकर मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मॉर्डन लग्जरी बिजनेस के रूप में एक स्थायी, भविष्य में लाभदायक बनने की दिशा में कंपनी तीव्र गति से आगे बढ़ रही है. उन्होंने पूरी टीम का आभार प्रकट किया.
जगुआर लैंड रोवर, टाटा मोटर्स, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने Thierry Bollore के इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने जो कुछ जगुआर लैंड रोवर में किया उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. सफल ट्रांसफॉरमेशन के लिए जो नींव रखी गई वो कंपनी के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी.
2022-23 की दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के नतीजे से बाजार निराश हुआ था. लेकिन टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि जगुआर लैंड रोवर कारों की डिमांड बढ़ने और स्टील के दामों में कमी के चलते वित्त वर्ष के दूसरी छमाही में कैश फ्लो बाउंस बैक करेगा. बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 431.55 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
Property Price Hike: प्रॉपर्टी मार्केट में बूम! Delhi-NCR में सबसे ज्यादा बढ़े घरों के दाम