नई दिल्ली: जगुआर लैंड रोवर(जेएलआर) की खुदरा बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. टाटा मोटर्स की इस कंपनी की खुदरा बिक्री में 3.4 फीसदी की गिरावट आई है जबकि लैंडरोवर की बिक्री (थोक) में 5.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.


टाटा मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 46542 इकाई रह गई है. नवंबर माह में जगुआर ब्रांड की बिक्री 23.01 फीसदी से घटकर 11464 इकाई रह गई है. वहीं लैंडरोवर बिक्री बढ़कर 35078 इकाई पर पहुंच गई है.


कंपनी से जुड़े अधिकारी फेलिक्स ब्राटिगम ने बताया है कि वैश्विक वाहन बाजार में सुस्ती के बावजूद अमेरिका और चीन के बाजारों में हमारी बिक्री बढ़ी है. खबर है कि बीते वर्ष जनवरी से अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों को बढ़ा सकती है.


कपंनी के पैसेंजर व्हीकल्स यूनिट के अध्यक्ष मयंक पारीक की मानें तो भारत के मानकों के मुताबिक वाहनों को बाजार में लाने के कारण जनवरी से कीमतें में इजाफा किया जाएगा. ये कीमतें किस स्तर पर बढ़ेंगी इस पर कंपनी ने कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की है. मयंक पारीक ने 10 से 15 हजार रुपये तक कीमतों में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं.


नौ महीनों की लगातार कटौती के बाद मारुति ने नवंबर में चार प्रतिशत उत्पादन बढ़ाया


ग्रीनवोल्ट मोबिलिटी लाने जा रही ये खास इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 35 हजार रुपये होगी कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI