Jai Balaji Industries stock Price: आयरन और स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज के मिडकैप स्टॉक में बीते पांच सालों में 3,600 फीसदी से भी अधिक की तेजी दर्ज की और अब यह सस्ता होने जा रहा है. इस वक्त स्टॉक की कीमत लगभग 900 रुपये है और कंपनी ने 1:5 के अनुपात में शेयर को बांटने का ऐलान किया है. कंपनी का मार्केट कैपिटल 16,484.38 करोड़ रुपये है. जय बालाजी इंडस्ट्रीज पहली बार 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को पांच भागों में बांटने जा रही है. 


कंपनी ने 10 फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले पांच शेयरों में बांटने की घोषणा की है. यानी कि 10 रुपये के एक शेयर को 2 रुपये के पांच शेयरों में बांटा जाएगा. कंपनी ने शेयर स्प्लिट करने की तारीख 17 जनवरी तय की है.  23 दिसंबर को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 903.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इसमें 1.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का स्टॉक 923.60 रुपये पर खुला और इसने 928.15 से 896.05 रुपये के रेंज में कारोबार किया. इस दौरान कुल 3,155 शेयरों की ट्रेडिंग हुई. 


बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, लॉन्ग टर्म में कंपनी के स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. जबकि बीते दो सालों में 1532. 34 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस बीच, बीते एक सप्ताह में कंपनी के शेयर में सात फीसदी का सुधार हुआ है. जबकि बीते तीन महीनों में 18 फीसदी तक की गिरावट भी दर्ज की गई है.  कंपनी की स्थापना 1999 में की गई. कंपनी जिन तीन अलग सेगमेंट में काम करती है, उनमें स्टील व स्टील से बने प्रोडक्ट्स, दूसरा माइनिंग और पावर और तीसरा फेरो मिश्र धातु हैं और आज के दिन में इन तीनों की ही खूब डिमांड है इसलिए कंपनी की ग्रोथ अच्छी बनी हुई है. कंपनी वायर रॉड, टीएमटी बार, पिग आयरन का भी उत्पादन करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और रानीगंज में है, जहां से कच्चे माल की उपलब्धि में कोई परेशानी नहीं होती है. 


ये भी पढ़ें: 


ये हैं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले SIP, जिसने लगाया पैसा वो हो गया मालामाल