Jet Airways New CEO: जेट एयरवेज की फिर से उड़ान भरने की तैयारी, एविएशन सेक्टर के दिग्गज संजीव कपूर बने कंपनी के नए सीईओ
Jet Airways Update: संजीव कपूर का एयरलाइंस सेक्टर के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है. कंपनी विस्तारा ( Vistara), गोएयर (Goair) और स्पाइसजेट ( Spicejet) के साथ पूर्व में काम कर चुके हैं.
Jet Airways: जेट एयरवेज ( Jet Airways) फिर से उड़ान भरने की तैयारी कर रही है. इसी दिशा में जेट एयरवेज ने एविएशन सेक्टर के दिग्गज रहे संजीव कपूर ( Sanjeev Kapoor) को अपना सीईओ नियुक्त करने का फैसला किया है. संजीव कपूर 4 अप्रैल 2022 से कंपनी में अपना कार्यभार संभाल लेंगे. मौजूदा समय में वे Oberoi Hotels and Resorts में प्रेसीडेंट पद पर तैनात हैं.
दरअसल संजीव कपूर का एयरलाइंस सेक्टर के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है. कंपनी विस्तारा ( Vistara), गोएयर (Goair) और स्पाइसजेट ( Spicejet) के साथ पूर्व में काम कर चुके हैं. 2014-15 में वे स्पाईसजेट में सीओओ पद पर तैनात ते जिसमें प्राइसिंग और मार्केटिंग स्ट्रैटजी तैयार करने की जिम्मेदारी थी. स्पाईसजेट को संकट से उबारने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. 2016 में में उन्होंने स्पाईसजेट को छोड़ दिया था. 2017 में उन्होंने विस्तारा में चीफ स्ट्रैटजी एंड कर्मिशयल पद पर तैनात रह चुके हैं.
जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम जेट एयरवेट के प्रमुख साझेदार मुरारी लाल जालान ने कहा, ‘‘सीईओ के रूप में संजीव और सीएफओ के रूप में विपुल का साथ पाकर मुझे विश्वास है कि जेट एयरवेज अपनी खोई प्रतिष्ठा फिर से हासिल करेगी. ’
आपको बता दें जेट एयरवेज फिर से अपना परिचालन शुरू करने की तैयारियों में लगी हुई है. कर्ज बोझ बढ़ने के बाद उसे अपना परिचालन बंद करना पड़ा था जिसके बाद जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम ने उसे नया जीवन दिया है. जालान-कैलरॉक कंसोर्टियम अब जेट एयरवेट की नई प्रोमोटर है. कुछ दिन पहले, जेट एयरवेज ने श्रीलंकन एयरलाइंस के पूर्व सीईओ विपुल गुणतिलक को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया था.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi योजना में लेना चाहते हैं 2 हजार रुपये तो कर लें ये इंतजाम, वर्ना बिगड़ेगा काम