Isha Ambani: गुजरात के जामनगर में रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर ऑयल रिफाइनरी के 25 साल हो चुके हैं और इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल ईशा अंबानी ने अपने दादा और मशहूर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी को याद किया. ईशा अंबानी ने गुजरात के जामनगर में आयोजित कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों और उनके परिवारों को संबोधित करते हुए कई अहम बातों को याद किया.
ईशा अंबानी ने किया संबोधित
ईशा अंबानी ने इस मौके पर कहा कि आज जामनगर ऑयल रिफाइनरी के 25 साल होने के मौके पर मुझे दादाजी (धीरूभाई अंबानी) की याद आ रही है. मैं उनकी मौजूदगी आज भी महसूस कर रही हूं. जामनगर रिफाइनरी दादाजी का सपना है और वो आज ये देखकर बहुत खुश और गर्वित होंगे कि किस तरह मेरे पिता ने अपने विजन और भरोसे के साथ इसको आगे बढ़ाया है. ईशा अंबानी ने कहा कि एकता, पैशन और प्रतिबद्धता का संगम हो जाए तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होगा और मेरे पिता ने अपने पिता श्री धीरूभाई अंबानी के जामनगर के सपने के लिए इन्हीं तीनों खूबियों का भरपूर इस्तेमाल करके एक मिसाल कायम की है.
पिता मुकेश अंबानी को भी ईशा अंबानी ने दिया धन्यवाद
अपने पिता मुकेश अंबानी के लिए सम्मान, प्यार और लगाव दिखाते हुए ईशा अंबानी ने कहा कि मैंने जामनगर रिफाइनरी के लिए अपने पिता के डेडिकेशन को देखा है. ईशा अंबानी ने कहा कि "पापा आप एक बेटे, पिता और एक इंसान के तौर पर हम सबके लिए प्रेरणा हैं, आपके लिए रिलायंस और रिलायंस परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है और आप केवल एक शानदार बिजनेसमैन ही नहीं, आप बेहतरीन शख्सियत हैं.
जामनगर ऑयल रिफाइनरी भारत में एक गैर-सरकारी लोकल ऑयल रिफाइनरी है और रिलायन्स इण्डस्ट्रीज इसकी मालिक है. गुजरात राज्य के जामनगर में स्थित ये ऑयल रिफाइनरी कुल क्षमता के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी है और 7500 एकड़ पर फैली हुई है.
ये भी पढ़ें
चांदी में उछाल का तूफान-सोने में तेजी से हलचल, आपके शहर का गोल्ड रेट जानकर लें खरीदारी का फैसला