Jan Aushadhi Special Chyawanprash : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Goernment) ने देश के गरीब लोगों पर महंगी दवाइयों के बोझ को हटाने के लिए शानदार पहल की हुई है. सरकार ने देश में पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना (PM Bhartiya Jan Aushadhi Pariyojana) के तहत प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों (PM Jan Aushadhi Kendra - PMBJK ) खोलने का अभियान चला रखा है. अब इन केंद्रों पर मिलने वाली दवाओं की सूची में एक और नया नाम जन औषधि स्पेशल च्यवनप्राश (Jan Aushadhi Special Chyawanprash) का जुड़ गया है.


स्पेशल च्यवनप्राश लॉन्च


प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) के तहत फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (PMBI) ने नया प्रोडक्ट जन औषधि स्पेशल च्यवनप्राश लॉन्च किया है. यह स्पेशल च्यवनप्राश अब पूरे देश के सभी जन औषधि केंद्रों पर उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा. यह च्यवनप्राश बाजार में उपलब्ध अन्य च्यवनप्राश की तुलना में कम कीमत पर मिलेगा.


50 जड़ी बूटियों से तैयार 


आपको बता दे कि, यह स्पेशल च्यवनप्राश एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट पेस्ट है, जिसे लगभग 50 जड़ी बूटियों और मसालों के मिश्रण से तैयार किया है. हर आयु वर्ग के लोगों इस च्यवनप्राश का सेवन कर सकते है. इससे इम्यूनिटी बेहतर हो सकेगी. एंटीऑक्सीडेंट पेस्ट होने के कारण यह च्यवनप्राश कई तरह की गंभीर बीमारियों कैंसर, हार्ट डिजीज, तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और मौसम के बदलाव से होने वाली बीमारियों से बचाने में आपकी मदद कर सकता है.


केंद्रों पर इतनी दवाएं मौजूद 


साल 2015 से प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना योजना चलाई जा रही है. जन औषधि केंद्रों पर सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं मिलती है. इन केंद्रों पर 1,759 से ज्यादा दवाएं और 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध हैं. इन केंद्रों पर सिर्फ 1 रुपये में सैनिटरी पैड खरीदा जा सकता है.


अब तक 9 हजार केंद्र खुले 


देशभर में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले औषधि विभाग (Aushadhi Department) की ओर से अभी तक 9 हजार जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं. जहां पर ब्रांडेड कंपनियों की तुलना में 50 से 90 फीसदी कम दामों पर दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन अब यहां जन औषधि स्पेशल च्यवनप्राश भी मिलने जा रहा है.


गरीबों को मिले लाभ


सरकार का मुख्य उदेश्य गरीब और असहाय लोगों को सस्ते और कम दामों में दवाइयां उपलब्ध करना है. इन औषधि केंद्रों में जेनरिक दवाइयां बहुत कम दाम पर मिलती है. सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर कोने तक जन औषधि केंद्र खोला जाए.


यह भी पढ़ें 


सालों से इंतजार कर रहे घर खरीदारों को राहत, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इतने फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन को दी मंजूरी