Jan Dhan Account Link Aadhaar Card Benefits: पिछले कुछ सालों में आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. हर जगह आधार कार्ड को आईडी फ्रूफ (ID Proof) की तरह इस्तेमाल किया जाता है. अस्पताल से लेकर बैंक, होटल बुकिंग (Hotel Booking) तक हर जगह इसका यूज है. इस कारण यह सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक बन गया है. ऐसे में बैंक भी अपने खातों को आधार से लिंक कराने की सलाह अपने ग्राहकों को देते हैं.


केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) ने आम और गरीब लोगों को बैंकिग व्यव्सथा से जुड़ने का मौका दिया है. इस योजना में बैंकिंग सर्विस (Banking Services)  के अलावा और भी बहुत से लाभ मिलते हैं. तो चलिए हम आपको जन-घन खाते के फायदों और आधार से लिंक (Jan Dhan Account Aadhaar Link) कराने पर मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं-


पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Account Benefits) में खाता खुलवाने से मिलता है यह फायदा-
-यह आम और गरीब वर्ग के लोगों को बैंकिग व्यवस्था से जुड़ने का देता है मौका.
-इसके योजना के तहत खुले अकाउंट में  मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance Rule) बनाए रखने की अनिवार्यता नहीं होती है.
-इस खाते में जमा पैसों पर आपको ब्याज मिलता है.
-इसके साथ ही बैंक खाताधारक को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) देता है.
-इस रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर (Accident Insurance) की सुविधा मिलती है.
-इसके साथ ही खाताधारक को 30,000 रुपये तक के जनरल इंश्योरेंस कवर (General Insurance Cover) की भी सुविधा मिलती है.
-बैंक की अनुमति होने पर पात्र खाताधारकों (Eligible Account Holders) को 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट (Overdraft Facility) की भी फैसलिटी मिलती है.
-इसके साथ ही PMJDY खाताधारक को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) आदि का भी लाभ मिलता है.
-इस खाते पर आपको MUDRA स्कीम, अटल पेंशन योजना (APY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) जैसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिलता है.


ये भी पढ़ें: Tax Saving Schemes: टैक्स में करना चाहते हैं बचत, इस स्कीम में करें निवेश, बेहतर रिटर्न पाने का मिलेगा मौका


आधार से जन-धन खाता लिंक कराना क्यों है जरूरी?
बता दें कि इस जन-धन खाते में कुल 1.3 लाख तक का इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar Card Link) हो. सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकने के लिए प्रधानमंत्री जन-धन खाते (Jan Dhan Account) को आधार से लिंक करना जरूरी कर दिया है. आधार से लिंक कराने के लिए आप बैंक में जाकर इसे लिंक कराएं. इसके अलावा आप SMS या ATM के जरिए भी खाते को लिंक करा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Bank Locker Rules: गहने और कीमती सामान को करना चाहते हैं सिक्योर? बैंक लॉकर है बेस्ट ऑप्शन, ये है इससे जुड़े खास नियम