IPO Listing: तीन में से 2 आईपीओ की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, सिर्फ राशि पेरीफेरेल्स के निवेशकों को लाभ
IPO Listing Today: दोनों स्मॉल फाइनेंस बैंकों की लिस्टिंग उनके आईपीओ प्राइस से नीचे यानी डिस्काउंट रेट पर हुई जबकि राशि पेरिफेरेल्स के निवेशक मुनाफे में रहे हैं और उन्हें लिस्टिंग गेन मिला है.
![IPO Listing: तीन में से 2 आईपीओ की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, सिर्फ राशि पेरीफेरेल्स के निवेशकों को लाभ Jana Small Finance Bank and Capital Small Finance Bank Shares listed at Discount but Rashi Peripherals on 9 percent Premium IPO Listing: तीन में से 2 आईपीओ की लिस्टिंग से इंवेस्टर्स निराश, सिर्फ राशि पेरीफेरेल्स के निवेशकों को लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/6ca4ca013158e6ecb7b413a6fd9c29e61707888327569121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPO Listing Today: भारतीय शेयर बाजार में तीन कंपनियों की नई लिस्टिंग हुई है. लिस्टिंग के प्राइस के आधार पर कहा जा सकता है कि तीन में से दो के लिए आज का दिन खराब रहा है. जिन तीन कंपनियों की लिस्टिंग हुई है उनमें दो स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं और एक इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है.
1. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 4 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 4.35 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई है और ये बीएसई पर 396 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है. एनएसई पर भी ये शेयर 4.35 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का आईपीओ में प्राइस 414 रुपये प्रति शेयर पर था.
2. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 8 फीसदी डिस्काउंट पर
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग एनएसई पर 8 फीसदी डिस्काउंट के साथ हुई है और इसके शेयर 430.25 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो पाए है. वहीं बीएसई पर कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 7 फीसदी गिरावट के साथ 435 रुपये प्रति शेयर पर हुई है. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का आईपीओ में प्राइस 468 रुपये प्रति शेयर पर था.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का 523.07 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. 445-468 रुपये के मूल्य बैंड के साथ बैंक के शेयरों का इश्यू प्राइस 468 रुपये था जिसे हासिल करने में आज शेयर नाकाम रहे.
3. राशि पेरिफेरल्स के शेयर 9 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट
राशि पेरिफेरल्स के शेयर एनएसई पर 9.16 फीसदी प्रीमियम के साथ 339.50 रुपये पर लिस्ट हुए हैं. राशि पेरिफेरल्स के शेयर एनएसई पर 339.50 पर लिस्ट हुए जो आईपीओ प्राइस से 9.16 फीसदी ज्यादा रहा है. राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 600 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू था जिसमें ऑफर फॉर सेल के तहत कोई शेयर नहीं जारी किए गए.
BSE पर किस भाव पर लिस्ट हुई राशि पेरिफेरेल्स
बीएसई पर राशि पेरिफेरल्स के शेयर 335 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं जो इसके आईपीओ प्राइस से 7.72 फीसदी ज्यादा है. राशि पेरिफेरल्स के आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 311 रुपये प्रति शेयर था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)