Small Finance Bank: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों को बढ़ाया, जानें लेटेस्ट ब्याज दर
FD Rates Hike: जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नई दरें 15 जून 2022 से लागू (Jan Small Finance Bank FD Rates) कर दी है. बैंक ने 1 से 5 साल तक की अवधि के एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है.
Jan Small Finance Bank FD Rates Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने हाल ही में दो बार फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स (FD Rates) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस फैसले के बाद तमाम बैंकों ने ग्राहकों को महंगे लोन का झटका दिया. कई बड़े बैंकों ने होम लोन (Home Loan), कार लोन (Card Loan), बिजनेस लोन (Business Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) आदि कई तरह के कर्ज पर ज्यादा ब्याज दर लेने का फैसला किया है. साथ ही बैंक ने अपनी FD और सेविंग खातों (FD and Saving Bank Account) पर भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया. अब एक स्मॉल फाइनेंस बैंक को ग्राहकों के लिए खुशी की खबर है. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jan Small Finance Bank) ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने नई दरें 15 जून 2022 से लागू (Jan Small Finance Bank FD Rates) कर दी है. बैंक ने 1 से 5 साल तक की अवधि के एफडी पर बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक अब 7 दिन की एफडी से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 2.50 से लेकर 6.00 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. तो चलिए हम आपको सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) की एफडी पर ब्याज दर के रेट्स के बारे में बताते हैं-
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर को मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 2.50%
- 15 से 60 दिन की एफडी- 3.00%
- 61 से 90 दिनों की एफडी- 3.75%
- 3 से 6 महीने तक- 4.50%
- 181 दिन से 364 दिन की एफडी- 5.50%
- 1 साल तक की एफडी- 7.00%
- 1 से 2 साल तक की एफडी- 7.25%
- 2 से 3 साल तक की एफडी- 7.25%
- 3 से 5 साल तक की एफडी- 7.35%
- 5 साल- 7.25%
- 5 से 10 साल तक की एफडी- 6.00%
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिलता है इतना ब्याज दर-
- 7 से 14 दिन की एफडी- 3.30%
- 15 से 60 दिन की एफडी- 3.80%
- 61 से 90 दिनों की एफडी- 4.55%
- 3 से 6 महीने तक- 5.30%
- 181 दिन से 364 दिन की एफडी- 6.30%
- 1 साल तक की एफडी- 7.80%
- 1 से 2 साल तक की एफडी- 8.05%
- 2 से 3 साल तक की एफडी- 8.05%
- 3 से 5 साल तक की एफडी- 8.15%
- 5 साल- 8.05%
- 5 से 10 साल तक की एफडी- 6.80%
ये भी पढ़ें-
FD Rates Hike: यस बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की, जानें अब लेटेस्ट रेट्स